उत्तराखंड में इस विवि में अब छात्रों को पढ़ाई जाएगी रामचरितमानस, बोर्ड ऑफ स्टडीज से मिली स्वीकृति..
उत्तराखंड: आगामी शैक्षणिक सत्र से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अब रामचरितमानस भी पढ़ाई जाएगी। इससे छात्र भगवान श्रीराम और उनके जीवन को नजदीक से जानकर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। बता दे कि बीओएस (बोर्ड ऑफ स्टडीज) ने विश्वविद्यालय प्रशासन को रामचरितमानस पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति दे दी है। रामचरितमानस पाठ्यक्रम बनकर तैयार है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी का कहना हैं कि “रामायण और रामचरितमानस का व्यावहारिक दर्शन और व्यक्तित्व विकास में इसकी भूमिका” नाम से स्नातक स्तर के छात्रोें के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।
पाठ्यक्रम को तैयार करने के लिए पूर्व में विशेषज्ञों की कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी की ओर से तैयार पाठ्यक्रम को बोर्ड ऑफ स्टडीज ने शुरू करने की अनुमति भी प्रदान कर दी है। आगामी सत्र से विवि के छात्र स्नातक स्तर पर इस पाठ्यक्रम को पढ़ सकेंगे। आपको बता दे कि भारतीय संस्कृति के परिचायक सत्य, अहिंसा, धैर्य, क्षमा, त्याग, निष्ठा, मानवता, प्रेम, शांति, लोक संग्रह आदि भावों का रामचरितमानस में संग्रह है।