उत्तराखंड

ऊखीमठ तहसील दिवस में छाये रही ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं

ऊखीमठ तहसील दिवस में छाये रही ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं , तहसील दिवस में दर्ज हुये 20 शिकायतें

रुद्रप्रयाग। तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में 20 शिकायतंे दर्ज हुयी। 6 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण। शेष शिकायतों को निस्तारण के लिये सम्बन्धित विभागों को प्रेषित किया गया। तहसील सभागार में तहसीलदार जयबीर राम बधाणी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में व्यापार संघ अध्यक्ष ऊखीमठ आनन्द सिंह रावत ने आम नागरिक को मिट्टी तेल वितरित करने की मांग की। प्रधान मनसूना राजकुमारी राणा ने मुख्य बाजार में अवैध रूप से वाहन खड़े होने व दुपहिया वाहन चालकों द्वारा बिना हेलमेट के वाहन चलाने की शिकायत की। जिस पर तहसीलदार ने आश्वासन दिया की शीघ्र ही मामले की जांच की जायेगी। प्रधान गगडू सरिता नेगी ने जूनियर हाईस्कूल में व्यवस्था पर तैनात अध्यापक की अस्थाई नियुक्ति की मांग की। जिस पर प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी रघुबीर पुषवान ने आश्वासन दिया की विद्यालय में अध्यापक की तैनाती होने के बाद ही व्यवस्था पर तैनात अध्यापक को मूल विद्यालय भेजा जायेगा। विमल चन्द्र शुक्ला ने आॅल वेदर रोड का मलबा निर्धारित स्थान पर न डालने से पर्यावरण को नुकसान होने की शिकायत की। उन्होंने वन विभाग की आड में जंगलों में अवैध पातन की शिकायत की। प्रहलाद राणा ने काकडागाड-पठाली-तोणीधार पूर्व में स्वीकृत मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू करने की माग की। प्रधान गैड सरिता पंवार ने आंगनवाडी कार्यकत्री की जांच पर अमल न होने की शिकायत की।

जिला पंचायत सदस्य राजा राम सेमवाल ने 6 फरवरी 2017 को केदारघाटी मंे आये भूकम्प के प्रभावितों को मुआवजा न मिलने की शिकायत की। रणजीत सिंह रावत ने नगर पंचायत के अन्र्तगत बने राजीव आवासांे का पूर्ण भुगतान न होने तथा नगर पंचायत के अन्र्तगत हुयेे विकास कार्यों की जांच की मांग की। महाबीर सिंह नेगी ने डुंगर सेमला मोटरमार्ग को पलद्वाणी तक मिलाने की मांग की। प्रधान गिरिया मदन सिंह बत्र्वाल ने ऊखीमठ-रांसी मोटरमार्ग पर जुगासू के निकट भू-धंसाव होने की शिकायत की। इस मौके पर पूर्व प्रमुख जय नारायण नौटियाल, कमला रावत, डाॅ सचिन चैबे, रंेज अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अर्चित भट्ट, अबल सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य संगीता देवी, यशपाल सिह असवाल सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top