खेल

18 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ रचा इतिहास

18 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ रचा इतिहास

पृथ्वी शॉ ने अपने नाम किये कहि रिकार्ड दर्ज

क्रिकेट जगत : टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री करते हुए 18 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने इतिहास रच दिया। अपने पहले ही मैच में शतक जड़ते हुए इस युवा खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। मुंबईकर ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 33 ओवर की दूसरी गेंद में 2 रन लेते हुए अपना शतक पूरा किया।

पहले टेस्ट में ही 18 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे

शॉ ने अपनी पहली टेस्ट पारी का आगाज बेहद आक्रामक अंदाज में किया। उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में अर्धशतक ठोक अपने इरादे जता दिए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में कुल 15 चौके लगाए। जिसके बाद उनकी तुलना सहवाग से भी हो रही है। आउट होने से पहले पृथ्वी शॉ ने 154 गेंदों में 134 रन बनाए। 18 साल 329 दिन के पृथ्वी शॉ ने केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की। मगर राहुल के पहले ही ओवर में आउट हो जाने के बाद उन्होंने टीम को चेतेश्वर पुजारा के साथ मजबूत शुरुआत दिलाई। दूसरे विकेट के लिए पृथ्वी शॉ- पुजारा के बीच 179 रन की 206 रन की साझेदारी हुई। पुजारा 86 रन पर आउट हुए।

डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक ठोकने वाले तीसरे खिलाड़ी

पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। पहला नंबर शिखर धवन का है जिन्होंने 85 गेंदों में डेब्यू शतक ठोका था। वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने डेब्यू टेस्ट में 93 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी। शॉ ने अपना शतक 99 गेंदों पर ठोका। पृथ्वी शॉ (18 साल 329 दिन) भारत के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में शतक ठोका है। पृथ्वी शॉ से पहले ‘क्रिकेट के भगवान’ कहलाए जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 17 साल 112 दिन में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जड़ा था।

डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय

पृथ्वी शॉ ने पारी के 18वें ओवर में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने लॉन्गऑन पर एक रन लेकर 50 का आंकड़ा छुआ। पृथ्वी को यह 50 रन बनाने के लिए 56 गेंदों खेलनी पड़ीं। इसके साथ ही वे डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए।

पृथ्वी शॉ टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय भी बन गए हैं। सिर्फ सचिन तेंदुलकर और पार्थिव पटेल ही उनसे कम उम्र में अर्धशतक लगा सके हैं। सचिन ने 16 साल 214 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था। पार्थिव पटेल ने 18 साल 301 दिन की उम्र में 50 रन से बड़ी पारी खेली थी।

देश में डेब्यू करते हुए फिफ्टी लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय

पृथ्वी शॉ देश में डेब्यू करते हुए फिफ्टी लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं। उन्होंने राजकोट में यह पारी खेली। सचिन ने अपनी पहली अर्धशतकीय पारी पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में खेली थी। पार्थिव पटेल ने पहला अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में लगाया था। शॉ ने रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी के डेब्यू में भी शतक ठोका था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top