उत्तराखंड

अस्सी के दशक में मोदी ने यहाँ की थी तपस्या

डेढ़ माह गुफा में रहकर की थी साधना
वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पोस्ती ने यादों को किया ताजा
इस वर्ष दूसरी बार पहुंच रहे हैं पीएम मोदी केदारनाथ
केदारनाथ। ये बात शायद कम ही लोगों को पता होगी कि देश के जननायक नरेन्द्र मोदी ने कभी केदारनाथ धाम से डेढ किमी पीछे गरूड़ चट्टी नामक स्थान पर साधना की थी। अस्सी के दशक में पीएम मोदी समय-समय पर बाबा केदार के दर्शनों के लिए आते रहे। इतना ही नहीं गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद वर्ष 2002 में भी वह केदारनाथ आये थे, जबकि बद्रीनाथ धाम में उनका आना-जाना लगा ही रहता था।

आपदा के बाद गरूड़चट्टी का नामोनिशान ही मिट गया। जिसके बाद से आज तक इस स्थान को लेकर कोई कार्य नहीं किया गया है। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम के केदारपुरी आगमन पर गरूड़ चट्टी स्थान को पुनः जीवित करने के निर्देश दिये जायेंगे और अपनी पुरानी यादों को भी ताजा करेंगे। करीब एक घंटे तक मोदी जनता को संबोधित करेंगे। आपदा से पहले गरूड़ चट्टी यात्रा का मुख्य पड़ा रहा। यहां पर ठहरने के लिए कई धर्मशालाएं और आश्रम थे। जब केदारनाथ में सैलाब आया तो हजारों लोगों ने गरूड़ चट्टी में पनाह लेकर अपनी जिंदगी बचाई, लेकिन अब केदारनाथ के लिए नया पैदल मार्ग बनाये जाने से गरूड़ चट्टी वीरान पड़ा है।

केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती भी उस दौरान पीएम मोदी से मिलने के लिए गरूड़ चट्टी जाया करते थे। उनकी पीएम मोदी से खास मित्रता थी। गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद श्रीनिवास पोस्ती उनसे मिलने भी गये। वे उस दौर की याद का ताजा करते हुए बताते हैं कि 1985 व 86 के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने गरूड़ चट्टी में साधना की थी। मोदी करीब डेढ़ माह तक तक यहां रहे। उस दौरान पीएम मोदी केदार बाबा के दर्शनों के बाद ही चाय पिया करते थे। पोस्ती कहते हैं कि दो तीन बार उन्होंने साथ में बाबा केदार के दर्शन भी किए। उनके अनुसार मृदुभाषी मोदी उनके लाॅज में आकर केदारनाथ के बारे में पूछा करते थे।

जून 2013 की आपदा के बाद पीएम मोदी हेलीकाॅप्टर से केदारनाथ पहुंचे थे, लेकिन सरकार ने उन्हें यहां उतरने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव भी रखा, जिसे प्रदेश सरकार नहीं माना। पोस्ती ने कहा कि पीएम मोदी कपाट खुलने के अवसर पर भी केदारनाथ पहुंचे थे। इस दौरान उनसे पुरानी बातों को साझा किया गया और वे एकदम में ही पहचान गये। उन्होंने कहा कि अब पीएम मोदी दूसरी बार केदारनाथ आ रहे हैं। तीर्थ पुरोहित समाज उनके आगमन को लेकर खासा उत्साहित है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top