उत्तराखंड

मोटरमार्ग की मांग को लेकर ग्रामीण करेंगे आज प्रदर्शन

मोटरमार्ग की मांग को लेकर ग्रामीण करेंगे आज प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग। ब्लाॅक अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत स्वीकृत कोंथा-तेवडी-कालई-मोली तीन किमी मोटरमार्ग को वित्तीय स्वीकृति न मिलने से नाराज क्षेत्रीय जनता जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताएगी। आंदोलन करने के लिए पूर्व में कई बार ग्रामीण शासन-प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। ग्राम पंचायत तेबडी के प्रधान पुष्कर सिंह नेगी यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि ग्रामीण दशकों से क्षेत्र को मोटरमार्ग से जोड़ने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी इस मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। कहा कि क्षेत्र के तीन गांवों को जोड़ने के लिए वर्ष 2011 में कोंथा-कालई-मोली मोटरमार्ग को शासन से सैंद्धातिक स्वीकृति मिली भी थी, लेकिन शासन की ओर से वित्तीय स्वीकृति जारी न होने से ग्रामीणों में खासा रोष बना हुआ है।

यातायात सुविधा न होने से क्षेत्रीय ग्रामीणों को लगभग पांच किमी पैदल चलकर रोजमर्रा का सामान पीठ पर लादकर अपने गतंव्य को पहुंचना पड़ता है। साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याएं भी क्षेत्र पर हावी है। क्षेत्र में लगातार हो रहे पलायन से प्राथमिक विद्यालय बंद होने की कगार पर हैं। स्वास्थ्य की कोई सुविधा न होने से गर्भवती महिलाओं एवं बीमार व्यक्ति को सड़क मार्ग पहुंचाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ती है। इन तमाम समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके बाद 15 अप्रैल को ग्रामीण गांव में ही क्रमिक अनशन भी शुरू करेंगे तथा 30 अप्रैल को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे बांसवाडा में चक्काजाम भी करेंगे।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top