बद्री-केदार व कार्तिक स्वामी की यात्रा के लिए पैकेज दरें तय, मिलेगी ये सुविधा..
उत्तराखंड: पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने बद्री-केदार, कार्तिक स्वामी और ऋषिकेश की यात्रा के लिए पैकेज दरें तय कर दी हैं। इन धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए तीन अक्तूबर को मुंबई से बद्री-केदार, कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस शुरू होगी।पैकेज दर में केदारनाथ हेली सेवा के साथ ठहरना, खाना और बस सुविधा भी शामिल है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के निदेशक सुमित पंत का कहना हैं कि पैकेज दरों में पर्यटकों को बद्री व केदार धाम व कार्तिक स्वामी के दर्शन कराने साथ योग नगरी ऋषिकेश का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए विशेष ट्रेन मुंबई से ऋषिकेश तक चलेगी। जहां से पर्यटकों को बस के माध्यम से उक्त स्थलों तक ले जाएंगे। केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पैकेज में केदारनाथ हेली सेवा का किराया शामिल है। स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए प्रति यात्री 56,325 रुपये और डीलक्स श्रेणी के लिए 59,730 रुपये लिया जाएगा।
आपको बता दे कि IRCTC का यह टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का हैं। इस टूर पैकेज की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी। IRCTC के इस टूर पैकेज में कुल सीटें 300 हैं। इस टूर पैकेज में टूरिस्ट जोशीमठ, ऋषिकेश और रुद्रप्रयाग की भी सैर करेंगे। IRCTC के इस टूर पैकेज में टूरिस्टों का रहना और खाना फ्री है। इस टूर पैकेज का किराया भी अलग-अलग है। अगर आप टूर पैकेज के स्टैंडर्ड कैटिगिरी में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 56325 रुपये देना होगा। वहीं डिलेक्स कैटिगिरी में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 59730 रुपये देना होगा। टूर पैकेज में 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 56325 रुपये देना होगा। डिलेक्स कैटिगिरी में 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 59730 रुपये देना होगा। गौरतलब है कि IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के टूर पैकेज पेश करता है। इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं और टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलता है। आईआरसीटीसी के टूर पैकेजों में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होती है। IRCTC के इस टूर पैकेज की बुकिंट टूरिस्ट आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। मुंबई से शुरू होने वाले इस टूर पैकेज में टूरिस्ट उत्तराखंड को एक्सप्लोर करेंगे और वहां की खूबसूरती से रूबरू होंगे। इसके साथ ही केदारनाथ, ब्रदीनाथ, जोशीमठ और कार्तिक स्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे।
