उत्तराखंड

चारधाम यात्रा- पहले पड़ावों पर खुलेंगे ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर..

चारधाम यात्रा- पहले पड़ावों पर खुलेंगे ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर..

गढ़वाल आयुक्त ने होटल एसोसिएशन के साथ की अहम बैठक..

 

 

 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने चारधाम होटल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक धाम के पहले पड़ाव पर यात्रियों की सुविधा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य उन श्रद्धालुओं को सुविधा देना है जो किसी कारणवश ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाए हैं। यात्रा व्यवस्था को और सुचारु बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन और होटल संचालकों के साथ समन्वय कर योजनाएं बनाई जा रही हैं।

अब यात्रियों को राहत देते हुए प्रत्येक धाम के पहले पड़ाव पर ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे। यमुनोत्री धाम के लिए बड़कोट दोबाटा, गंगोत्री धाम के लिए हिना, केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी-फाटा, बद्रीनाथ धाम के लिए गौचर में ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर खोला जाएगा। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश मेहता ने मांग रखी कि श्रद्धालुओं की संख्या पर कोई बंदिश न हो। इस पर निर्णय लिया गया कि ऑनलाइन पंजीकरण 75% रहेगा, जबकि ऑफलाइन पंजीकरण की कोई सीमा नहीं होगी, यानी श्रद्धालु असीमित संख्या में आ सकेंगे। यह फैसला श्रद्धालुओं की सुविधा और यात्रा की सुचारु व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जानकारी दी कि इस बार यात्रा मार्ग पर यात्रियों को अनावश्यक चेकिंग से नहीं गुजरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यमुनोत्री धाम के प्रथम पड़ाव कटापत्थर में अब आरटीओ चेक पोस्ट नहीं रहेगा। इसके साथ ही यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बैरियर सिस्टम और गेट सिस्टम में भी ढील दी गई है। यात्रा के दौरान अब सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म भरना और ओटीपी सत्यापन अनिवार्य नहीं रहेगा। इससे यात्रियों को पंजीकरण प्रक्रिया में बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही यात्रा मार्गों पर स्थित होटल और बिल्डिंग्स के लिए भी नियमों में राहत दी गई है। अब 15 मीटर से कम ऊंचाई वाली इमारतों को अग्निशमन विभाग से फायर एनओसी लेने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रशासन के अनुसार यह सभी निर्णय यात्रियों की सुविधा और यात्रा को सहज बनाने के उद्देश्य से लिए गए हैं। बैठक में चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता, यमुना घाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, गंगोत्री धाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नौटियाल, केदारनाथ घाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top