उत्तराखंड

पीजी कालेज अगस्त्यमुनि का NSS Special Camp शुरू

अगस्त्यमुनि : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पीजी कालेज अगस्त्यमुनि का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारम्भ किया गया। राजकीय जूनियर हाईस्कूल फलई में शिविर का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ कमला चन्याल ने स्वयंसेवियों को स्वच्छ भारत की संकल्पना पर ध्यान केन्द्रित करते हुये अपने घर के समान सार्वजनिक स्थानों को भी साफ रखने का आह्वान किया। एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ एमएस पंवार ने एकजुटता के भाव से सेवा एवं श्रम की भावना जागृत करने पर जोर दिया। डॉ एसडी गार्ग्य ने कहा कि सेवा करने में जातिगत एवं क्षेत्रीय स्तर से भेदभाव नहीं करना चाहिए। डॉ एके द्विवेदी ने कहा कि किसी भी अच्छे कार्य की शुरूआत स्थानीय स्तर से एवं निरन्तर करनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए फलई के प्रधान महेन्द्र राणा ने स्वयं सेवियों को अनुशासित रहकर कार्य करने की नसीहत दी। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ़ सीताराम नैथानी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा रखी। बताया कि इन सात दिनों में स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न विचार गोष्ठियां आयोजित की जायेंगी। ग्रामीण स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे तथा आपस में सहभागिता निभायेंगे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन खण्डूड़ी ने किया। इस अवसर पर डॉ आबिदा, डॉ शशिवाला, डॉ पंकज बहुगुणा, जूहा स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरिता भट्ट, छात्र संघ अध्यक्ष हार्दिक बर्तवाल, उपाध्यक्ष आशीष, यूआर अनूप, विपिन, संगीता आदि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top