उत्तराखंड

सीएम धामी की नई पहल, हर दौरे के साथ चलेगा स्वच्छता अभियान..

सीएम धामी की नई पहल, हर दौरे के साथ चलेगा स्वच्छता अभियान..

 

 

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक नई पहल की घोषणा की है। इसके तहत अब सीएम धामी जहां भी दौरे पर जाएंगे या रात्रि विश्राम करेंगे, उस स्थान पर अनिवार्य रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सीएम धामी ने इस संबंध में राज्य के सभी जिलाधिकारियों, नगर निकायों, ग्राम पंचायतों और संबंधित प्रशासनिक इकाइयों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस पहल को “मिशन मोड” में लेकर कार्य किया जाए। सीएम धामी कहा कि दौरे से जुड़े स्थानों पर केवल दिखावटी सफाई नहीं बल्कि स्थायी साफ-सफाई व्यवस्था, कचरा निस्तारण, जन जागरूकता, और स्वच्छता निगरानी तंत्र भी विकसित किया जाए।

उन्होंने विशेष रूप से नगर निगमों, नगर पंचायतों और ग्राम सभाओं से अपेक्षा जताई कि वे स्थानीय समुदायों को इस अभियान से जोड़ें। इसके साथ ही आम नागरिकों, युवाओं, स्वयंसेवी संगठनों और एनजीओ से भी इस पहल को जन-आंदोलन बनाने की अपील की। उनका कहना हैं कि स्वच्छता केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जनभागीदारी से ही संभव है। हर नागरिक अगर अपने आसपास की सफाई सुनिश्चित करे, तो हम एक स्वच्छ और स्वस्थ उत्तराखंड बना सकते हैं। सीएम की यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब राज्य में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता रैंकिंग को बेहतर बनाने की कोशिशें तेज़ की जा रही हैं। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन को राज्य स्तर पर नए आयाम देने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम मानी जा रही है।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाना हमारा संकल्प है। जहां-जहां मैं जाऊंगा या रात्रि विश्राम करूंगा, वहां स्वच्छता का संकल्प लिया जाएगा। यह सिर्फ सफाई नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का आंदोलन है।सीएम धामी ने निर्देश दिए हैं कि वे जहां भी दौरे पर जाएंगे या रात्रि विश्राम करेंगे, उस स्थान पर अनिवार्य रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल एक प्रतीकात्मक प्रयास नहीं, बल्कि स्थायी साफ-सफाई व्यवस्था, जन-जागरूकता, और स्थानीय निकायों की सक्रिय भागीदारी के साथ की जाएगी।

सीएम ने जिलाधिकारियों, नगर निकायों, और ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि इस पहल को मिशन मोड में लागू किया जाए। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों, युवाओं और स्वयंसेवी संगठनों से भी इस अभियान को जन-आंदोलन बनाने की अपील की है। सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को स्पष्ट किया कि वे राज्य के किसी भी तहसील दिवस में अचानक पहुंच सकते हैं। इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य है कि प्रशासन की जमीनी कार्यप्रणाली का आकलन करना, जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना और सरकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन की निगरानी करना। सीएम ने कहा कि यह व्यवस्था शासन-प्रशासन को जनता के और करीब लाएगी तथा जवाबदेही को मजबूत करेगी।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top