उत्तराखंड

कल उत्तराखंड में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, आदेश जारी..

कल उत्तराखंड में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, आदेश जारी..

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर 23 जनवरी को प्रदेश भर के सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा। सचिव विनोद कुमार सुमन ने मंगलवार को इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किया। पूर्व के आदेश में सिर्फ स्थानीय निकाय क्षेत्रों में ही अवकाश का प्रावधान था। मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार अब 23 जनवरी को प्रदेश भर के सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, अर्धसरकारी संस्थानों, निगमों, परिषदों, वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों, कारीगरों और मजदूरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सवेतन अवकाश दिया जाएगा।

इस दिन प्रदेश के सभी बैंक, कोषागार व उप कोषागार भी बंद रहेंगे। उधर श्रम सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने अवकाश की अधिसूचना भी जारी कर दी है। कारखानों में मतदान की तिथि पर यदि अवकाश नहीं है तो सवेतन अवकाश रहेगा। सतत प्रक्रिया वाले कारखानों में कारखाना प्रबंधकों की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने कर्मचारियों को मतदान का पर्याप्त अवसर प्रदान करें।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top