उत्तराखंड

ननिहाल से निकला अंकित रास्ते से लापता

ननिहाल से निकला अंकित रास्ते से लापता राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली में रिपोर्ट दर्ज

रुद्रप्रयाग। ननिहाल से निकला एक छात्र अपने घर नहीं पहुंचा। परिजनों की ओर से कहीं जगह तलाश की गयी, मगर छात्र का कहीं भी पता नहीं चल पाया। थक हारकर परिजनों ने राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। छात्र के गायब होने के बाद से परिजन काफी परेशान हैं। छात्र के पिता भी चार साल से लापता चल रहे हैं और अचानक से बेटे के गायब होने से मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
दरअसल, गर्मियों की छुट्टियां पड़ने पर अंकित पुत्र सूरज सिंह उम्र 14 वर्ष निवासी क्यूड़ी-खड़पतियाखाल अपने ननिहाल बाड़व मोहनखाल गया था और 26 जून को उसके नाना ने उसे मोहनखाल से रुद्रप्रयाग जाने वाली बस में बिठा दिया, लेकिन अंकित रुद्रप्रयाग नहीं पहुंचा। जब सांय के समय उसके नाना ने अपनी बेटी श्रीमती पुष्पा देवी से पता किया तो उसने बताया कि अंकित नहीं पहुंचा।

इसके बाद काफी ढूंढखोज की गयी तो बस चालक ने बताया कि उनका पोता अंकित कनकचैंरी उतरा। आस-पास के लोगों ने बताया कि छात्र के पास कुछ सामान था, जिसे वो बेच रहा था। जिसके बाद वह कहां गया कोई पता नहीं। छात्र अंकित की मां पुष्पा देवी और परिजनों ने अंकित की तलाश कई जगह की, मगर कोई अता-पता नहीं चला। ऐसे में अंकित की मां ने पटवारी चैकी घिमतोली में रिपोर्ट दर्ज करवाई। अंकित के नाना सुरेन्द्र सिंह बाड़व ने बताया कि छात्र के लापता होने के बाद से परिजन काफी परेशान है। सब जगह पता करने के बाद भी अंकित का कोई पता नहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि अंकित के पिता बीआरओ में नौकरी करते थे और वे भी चार साल से लापता चल रहे हैं।

अंकित का दिमागी संतुलन अपने पिता के लापता हो जाने के बाद से ठीक नहीं है। उन्होंने लापता अंकित की ढूंढखोज की मांग की।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top