उत्तराखंड

मिस उत्तराखंड 2018 बनी प्रभा गोस्वामी

मिस उत्तराखंड बनी प्रभा गोस्वामी और फेस ऑफ उतराखंड सोनम

उत्तराखंड : मोनाल मिस उत्तराखंड फिनाले प्रतियोगिता में फेस ऑफ उत्तराखंड सोनम खड़ायत व मिस उत्तराखंड का खिताब प्रभा गोस्वामी व मिसेस में चारूल सेन तथा मिसेस उत्तराखंड प्लेटिनम सिद्धि भाटिया ने जीता। सोमवार देर शाम सितारगंज रोड पर धानी रिजॉर्ट में आयोजित मोनाल मिस उत्तराखंड का फिनाले प्रतियोगिता का शुभारम्भ एसडीएम विजयनाथ शुक्ल, फाइर्बर फैक्ट्री एमडी डॉ. आरसी रस्तोगी, सीओ कमला बिष्ट व मोनाल की डायरेक्टर डॉ. नीता सक्सेना ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। फाइनल में चयनित 30 प्रतियोगियों ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। फेस ऑफ उत्तराखंड का खिताब सोनम खड़ायत, मिस उत्तराखंड का खिताब प्रभा गोस्वामी, मिसेस चारूल सेन, मिसेस उत्तराखंड प्लेटिनम सिद्धि भाटिया ने जीता।

मिस उत्तराखंड में दीक्षा अग्रवाल रनर अप, प्राची पंत फस्ट रनर अप तथा दीक्षा सती सेकेंड रनर अप, मिसेस उत्तराखंड में काजल भारद्वाज रनर अप, नीलू शर्मा फस्ट रनर अप तथा मिसेस उत्तराखंड प्लेटिनम में भावना जोशी रनर अप व अमृता शर्मा फर्स्ट रनर अप रही। प्रतियोगिता में भावना कश्यप को मिस कुमाऊं, श्वेता शर्मा मिस काशीपुर, दीक्षा सती मिस रुद्रपुर, नंदनी खत्री मिस हल्द्वानी, रितु जोशी मिस पिथौरागढ़, ताक्षी अधिकारी मिस खटीमा, अंजलि जोशी ब्यूटी विद ब्रेन, प्रीति राना राइजिंग स्टार, श्वेता श्रीवास्तव मिस टेलेंटेड, मेघना गुप्ता रैंप क्वीन, अनीशा यादव को इथिनिक क्वीन के टाईटल से नवाजा गया।

प्रभा गोस्वामी मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के कफलटा (जौरासी) की रहने वाली है। वर्तमान में वह दिल्ली में रहकर पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने इंटरमिडिएट तक की पढ़ाई जीआईसी जौरासी से पास की। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली चली गई। उन्होंने मिस उत्तराखंड चुने जाने का श्रेय प्रभा ने अपने पिता किशन गिरी व माता कौशल्या देवी को दिया। प्रभा कुमाऊं के गायक कलाकार चौखुटियां निवासी रमेश बाबू गोस्वामी की भतीजी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top