उत्तराखंड में शहीद सम्मान यात्रा 2.0 का आगाज, 72 शहीदों की मिट्टी सैन्य धाम में रखी जाएगी..
उत्तराखंड: उत्तराखंड में आज से शहीद सम्मान यात्रा 2.0 की शुरुआत हो गई है। इस अनूठी पहल के तहत राज्य के वीर शहीदों के आंगन की मिट्टी एकत्रित की जाएगी, जिसे बाद में सैन्य धाम में संरक्षित किया जाएगा। यह यात्रा न केवल शहीदों को सम्मान देने का माध्यम है, बल्कि नई पीढ़ी में देशभक्ति और वीरता की भावना को भी प्रज्वलित करेगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह यात्रा युवाओं को याद दिलाएगी कि देवभूमि उत्तराखंड के वीर सपूतों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि सैन्य धाम में आने वाले युवा शहीदों के साहस और समर्पण से प्रेरित होंगे और अपने जीवन में देशभक्ति के उच्च आदर्श अपनाएंगे। इस वर्ष की शहीद सम्मान यात्रा में कुल 72 शहीदों के आंगन की मिट्टी एकत्रित की जाएगी।
सीएम ने बताया कि इस पहल से शहीदों की कुर्बानी और उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया जाएगा। सीएम धामी ने आगे कहा कि यह यात्रा राज्य और देश की युवा पीढ़ी को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने, और उन्हें देशभक्ति की राह पर अग्रसर करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने सभी नागरिकों और युवाओं से अपील की कि वे इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और शहीदों के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव प्रकट करें। राज्य सरकार का यह प्रयास शहीदों के आदर्शों को याद रखने, उनके योगदान को सम्मान देने और नई पीढ़ी में सच्ची देशभक्ति की भावना विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
