उत्तराखंड

मां राजराजेश्वरी मंदिर में दो दिवसीय तालतोली मेला आज से शुरू…

मां राजराजेश्वरी मंदिर में दो दिवसीय तालतोली मेला का हुआ शुभारंभ

कुलदीप दयाल बगवाड़ी

गुप्तकाशी। न्याय पंचायत ल्वारा लमगोंडी में मां राज राजेश्वरी देवी मंदिर में दो दिवसीय तालतोली मेला वैदिक मंत्रोचारण के साथ शुरू हो गया। इस मौके पर आराध्य मां ने मंदिर से बाहर आकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। भक्तों ने मां राज राजेश्वरी को झूले में भी झूलाया।

शनिवार को ऊखीमठ ब्लाक के ल्वाणी एवं तुलंगा गांव के दक्षिण पश्चिम में तालतोली में मां राज राजेश्वरी मंदिर में पौराणिक परम्पराओं के अनुसार लगने वाला दो दिवसीय तालतोली मेला भव्य रूप से शुरू हो गया है। पुजारियों ने आराध्य देवी की विशेष पूजा-अर्चना कर श्रृंगार किया। इसके उपरांत देवी को भोग लगाया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देवी की भोगमूर्ति को सभा मंडप में विराजमान किया गया। जहां पर अपने पश्वा पर अवतरित होकर मां राज राजेश्वरी ने नृत्य करते हुए अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया। इसके उपरांत आराध्य को परंपराओं के तहत झूले में विराजमान किया गया।  मेले के दौरान मां राज राजेश्वरी झूले में झूलने की परम्परा भी सदियों से चली आ रही है। प्रथम दिन बड़ी संख्या में भक्तजनों ने मंदिर पहुंचकर मां के दर्शन किए।

मान्यता है कि चैत्र माह की अष्टमी व नवमी को मां राज राजेश्वरी अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए मंदिर से बाहर आती है। मंदिर में तुलंगा, खेड़ा, चौंडी, नयागांव, सल्या,  भिनोली, बेलखुर, देवांगण, ल्वाणी, अन्द्रवाडी, ल्वारा, नमोली, जमलोक समेत कई गांवों के ग्रामीणों ने आराध्य के दर्शन कर भोग लगाया। इस मौके पर आनंद बगवाड़ी अध्यक्ष मंदिर समिति, गुलाब सिंह, मनवर सिंह, कमल बगवाड़ी,देवी प्रसाद बगवाड़ी, रामकृष्ण, आलम सिंह, कलम सिंह, दौलत सिंह, कुंवर सिंह ,जसलपाल लाल, सुमन रमेश चंद्र , ग्राम प्रधान ल्वाणी कंचन देवी , ग्राम प्रधान तुलंगा नवीन रावत, क्षेत्र पंचयात सदस्य तुलंगा शक्ति पवार, ग्राम प्रधान सल्या लक्ष्मण सिंह , क्षेत्र पंचयात सदस्य ल्वाणी सल्या , ग्राम प्रधान ल्वारा हुकुम सिंह , क्षेत्र पंचयात सदस्य ल्वारा सुरजीत भट्ट अन्य कहीं सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top