उत्तराखंड

मीणा ने धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्था का लिया जायजा…

मीणा ने धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्था का लिया जायजा
यात्रा का आंकड़ा सात लाख पार होने पर जताई खुशी
तीर्थ पुरोहित समाज ने पुलिस अधीक्षक को दी बधाई
हीरों कंपनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग

रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने केदारनाथ पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ यात्रा के बेहतर संचालन पर खुशी जताई और तीर्थ पुरोहित समाज के साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं में जुटे अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। एसपी मीणा ने केदारनाथ में हीरो कंपनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और एलईडी बल्बों का वितरण भी किया।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा केदारपुरी पहुंचे।

यहां पहुंचकर एसपी मीणा ने यात्रा व्यवस्थाओं को जायजा लेते हुए जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य यात्रा को बेहतर तरीके से संचालित करना है। इस वर्ष लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री केदारपुरी पहुंचे और तीर्थयात्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। भारी संख्या में हर दिन तीर्थयात्री केदारपुरी पहुंचे हैं। ऐसे में पुलिस की ड्यूटी बनती है कि तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद की जाय। उन्होंने कहा कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक मार्ग काफी जगहों पर बारिश के कारण खबरा हो चुका है, जिस कारण बुजुर्ग और बीमार तीर्थयात्रियों को आने-जाने वाले दिक्कत होती है। ऐसे यात्रियों की मदद के लिए पुलिस के जवानों को आगे रहना चाहिए। उन्होंने आपदा के बाद से केदारनाथ में डटे एसआई बिपिन चन्द्र पाठक की भी जमकर तारिफ की। कहा कि श्री पाठक तीर्थयात्रियों की सेवा को लेकर आपदा के बाद से केदारनाथ में सेवाएं दे रहे हैं। हर समय तीर्थयात्रियों की सेवा तत्परता उनके द्वारा दिखाई जाती है। उन्होंने यात्रा की शानदार उपलब्धि के लिए पुलिस कार्मिकों को बधाई दी और शेष एक माह की यात्रा को इसी प्रकार सकुशल सम्पादित किये जाने के निर्देश दिये।

इस दौरान केदारनाथ में हीरो कंपनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने भाग लिया। उन्होंने केदारनाथ में विशेष क्षमता (कम विद्युत खपत करने वाले) वाले एलईडी बल्बों का वितरण भी किया। तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और यात्रा की उपलब्धि के लिए धन्यवाद दिया। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि केदारनाथ में तैनात पुलिस कार्मिकों द्वारा अपनी ड्यूटी के अलावा यात्रियों एवं स्थानीय लोगों की मदद की जा रही है। पुलिस की टीम केदारपुरी में विभिन्न अभिनव नये-नये प्रयोग कर रही है, जिसकी प्रशंसा देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री भी कर रहे हैं। इस मौके पर एसआई बिपिन चन्द्र पाठक, तीर्थ पुरोहित कुबेरनाथ पोस्ती, उमेश शुक्ला, लक्ष्मीनारायण जुगराण सहित कई मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top