उत्तराखंड

केदारनाथ धाम में लैंडिंग के समय हेलीकॉप्‍टर क्रैश, मचा हड़कंप..

केदारनाथ धाम में लैंडिंग के समय हेलीकॉप्‍टर क्रैश, मचा हड़कंप..

मरीज को लेने ऋषिकेश से आ रहा था केदारनाथ धाम..

 

 

 

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में ऋषिकेश एम्स की एक हेली एम्बुलेंस लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हेलीकॉप्टर दो हिस्सों में टूट गया, लेकिन सौभाग्यवश इसमें सवार सभी पांच लोग सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा कि इस मामले की आंतरिक जांच के बाद और जानकारी साझा की जाएगी। यह दुर्घटना उस समय हुई जब केदारनाथ यात्रा अपने चरम पर है और भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे यह हादसा और भी चिंताजनक हो गया है।

शनिवार को केदारनाथ हेलिपैड से बमुश्किल 20 मीटर पहले एम्स का हेलिकॉप्टर क्रेश हो गया। पायलट सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर एक मरीज को लेने ऋषिकेश से केदारनाथ आ रहा था। एम्स के पीआरओ ने बताया कि हार्ड लैंडिंग के दौरान हादसा हुआ था। हेलिकॉप्टर की टेल बॉन टूटी है। कोई घायल नहीं है। हेली में केवल पायलट सवार था। बता दें, 29 अक्टूबर 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी का शुभारंभ किया था। 20 सितंबर 2022 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में एम्स ऋषिकेश में हेली एंबुलेंस के संचालन की घोषणा की थी। हेली एबुलेंस सेवा का संचालन केंद्र और उत्तराखंड सरकार के 50-50 फीसदी की साझेदारी में होना है।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top