केदार वैली चिल्ड्रन एकेडमी का परीक्षा परिणाम घोषित..
छात्रों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय की हो भूमिका..
रुद्रप्रयाग: केदार वैली चिल्ड्रन एकेडमी सुमाड़ी (तिलवाड़ा) का वार्षिक परीक्षाफल 2020-21 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ज्योति देवी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और बेहतरीन शिक्षणेत्तर व्यवस्थाओं के लिए विद्यालय प्रबंधन की सराहना की। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका सभासद संजय रावत और सुमाड़ी व्यापार सभा अध्यक्ष कैलाश धारकोटी ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए बच्चों को निरंतर पढ़ाई के साथ सीखना भी चाहिए।
राष्ट्र निर्माण के लिये स्कूलों से ही भावी पीढ़ी तैयार होती है। इसलिए शिक्षकों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है। पूर्व प्रधानाचार्य राम सिंह नेगी और जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने कहा कि हमें छात्रों के सर्वांगीण विकास पर मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि छात्रों को हम जैसा वातावरण देंगे, वह उसी तरह तैयार होंगे। इसलिए हमें आदर्श छात्र तैयार करने के लिए उनके अंदर नैतिक मूल्यों को विकसित करना होगा।
इस मौके पर प्रधानाचार्य बीपी सती ने आंगतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। एलकेजी के आरुष, कार्तिक, इक्षित, यूकेजी के चिराग सती, शिवांसी नेगी, आदर्श व आकृति, कक्षा एक के अभिनव थपलियाल, सिद्धार्थ, रिशान्त, कक्षा दो की प्रिया, प्राख्या, दीक्षा, कक्षा तीन की अनन्या, मानवी, अमूल्या, कक्षा चार के अभिनव तरवाड़ा, हिमांशी,खुशी, कक्षा पांच की महक, कोमल, आयशा, कक्षा छह की चंदा, हिमांशु,आरुषि, कक्षा सात की अतुल, रितिक, आँचल, ज्योति बर्त्वाल, कक्षा आठ की प्रिंस, बृजभूषण, सुभाष, कक्षा नौ की आकाश, आइसा, सानिया को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय टॉपर शिवांगी नेगी प्रथम, अनन्या मैठाणी द्वितीय और अतुल रावत तृतीय को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सहायक अध्यापक रजनीश भट्ट, कुलदीप नेगी, महेन्द्र नेगी, अरविंद बिष्ट, श्रीमती मनीषा नेगी, रेखा सती, नीलम नेगी, रिना सिंधवाल, अंजू थपलियाल, प्रियंका, राजेश्वरी रावत सहित अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
