व्यापारी को कुचले जाने के बाद सदमे में था अवर अभियंता
रुद्रप्रयाग- जल संस्थान रुद्रप्रयाग में तैनात एक अवर अभियंता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। गत दिनों अवर अभियंता के वाहन से तिलवाड़ा व्यापारी संजय गोदियाल के कुचले जाने से मौत हो गयी थी, जिसके बाद से अवर अभियंता सदमे में था। अवर अभियंता ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने घटना का जिक्र किया है और व्यापारी के परिजनों से माफी मांगी है।
दरअसल, शुक्रवार की रात्रि को अवर अभियंता यशवीर सिंह रौथाण पुत्र उम्मेद सिह रौथाण (38) निवासी ग्राम धरियांज पोस्ट मुन्नादेवल अपने वाहन में रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि की ओर जा रहे थे। इस बीच तिलवाड़ा पेट्रोल पंप के पास खड़े व्यापारी संजय गोदियाल को उन्होंने वाहन से कुचल दिया। घटना के बाद अवर अभियंता सीधे अगस्त्यमुनि चले गये और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। व्यापारी संजय गोदियाल की हालत नाजुक होने से शनिवार की सांय को देहरादून अस्पताल में मौत हो गयी थी, जिसके बाद से अवर अभियंता सदमे में था। रविवार सांय छः बजे के करीब क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि के समीप वाटरपम्प के टिन सैड के पाइप से लटककर अवर अभियंता ने आत्महत्या कर दी। अवर अभियंता ने मौके पर सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने व्यापारी मौत का अफसोस जताते हुए अपने पिता से व्यापारी के परिजनों से माफी मांगने को कहा है।
अवर अभियंता की एक बालिका 12 साल और बेटा चार साल का है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष सुबोध ममगांई ने बताया कि अवर अभियंता ने घटना की जगह पर सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने व्यापारी की मौत होने पर दुख जताया है और अपने पिता से व्यापारी के परिजनों से माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारी संजय गोदियाल की मौत के बाद अवर अभियंता को गहरा सदमा लगा था। अवर अभियंता की मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
