Uncategorized

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए तैयार देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,देहरादून पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम..

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए तैयार देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,देहरादून पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम..

 

 

 

 

उत्तराखंड: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में खेलने वाले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी देहरादून पहुंच गए है। बता दें की बुधवार की शाम खिलाड़ी देहरादून के एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से सभी प्लेयर्स अपने होटल के लिए रवाना हुए। लीजेंड्स लीग मैच के मुकाबले देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। देहरादून में तीन मुकाबले होंगे। इन मैचों में भारतीय टीम के कई सारे खिलाड़ी शामिल होंगे।

जिसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, बल्लेबाज सुरेश रैना, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान जैसे बड़े नाम शामिल है। इसके साथ ही कई विदेशी पूर्व प्लेयर्स भी इस लीग का हिस्सा होंगे। आपको बता दें की लीजेंड्स लीग 18 नवंबर से शुरू हो गई है। जिसका आखिरी मुकालबा नौ दिसंबर को होगा। इन 22 दिनों के अंदर 19 मुकाबले छह टीमों के बीच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के लिए देहरादून समेत चार वेन्यू रांची, जम्मू, विजाग और सूरत तय किए गए है। इस टूर्नामेंट के लिए टोटल छह टीमें गुजरात जायंट्स, इंडिया कैपिटल्स, अर्बनराइजर्स हैदराबाद, मनिपाल टाइगर्स, भीलवाड़ा किंग्स और साउदर्न सुपर स्टार्स हैं।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top