Asia cup: एशिया कप में आज टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच पांचवां और रोमांचक मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को टीम इंडिया ने 43.1 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट कर दिया।
इससे पहले टीम इंडिया के स्विंग स्पेशलिस्ट ने अपने दूसरे ही ओवर में पाक के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक (2) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। भुवी ने विकेटकीपर एमएस धोनी के हाथों उन्हें कैच आउट कराकर पाकिस्तान को पहला झटका दिया।
मैच में बुमराह के पहले दो ओवर मेडल जाने के बाद पाक टीम पर दबाव बढ़ गया, जिसका फायदा एक बार फिर भुवी को मिला। भुवनेश्वर के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पुल शॉट लगाने के चक्कर में दूसरे ओपनर फखर जमान बिना खाता खोले अपना कैच युजवेंद्र चहल को दे बैठे और इस तरह पाकिस्तान के दूसरे विकेट का पतन हुआ।
इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी बाबर आजम और शोएब मलिक के बीच पांचवें विकेट के लिए 82 रन की शानदार साझेदारी हुई। दोनों की इस जोड़ी को टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने तोड़ा। कुलदीप ने 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर आजम (47) को क्लीन बोल्ड किया। बाबर ने अपनी इस पारी में छह बेहतरीन चौके जड़े।
25वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (6) को स्थानापन्न खिलाड़ी मनीष पांडे के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। इसके बाद 27वां ओवर डालने आए केदार जाधव की गेंद पर रन चुराने के चक्कर में अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (43) अपना विकेट गंवा बैठे। अंबाति रायुडू ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर सीधे हिट लगाकर उन्हें पवेलियन भेजा।
इसके बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आसिफ अली (4) को केदार जाधव कप्तान धोनी के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा। इसके बाद अपने अगले ही ओवर में पाक के धांसू ऑलराउंडर शादाब खान केदार जाधव का दूसरा शिकार बने। शादाब (7) को भी केदार ने स्टंप्स के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट करवाया।
इसके बाद पाकिस्तान के स्कोर को सम्मानजनकर स्थिति में पहुंचाने की जिम्मेदारी फहीम अशरफ और मोहम्मद आमिर के कंधों पर आ गई। दोनों ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की। लेकिन तभी तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह की गेंद पर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर फहीम (21) बाउंड्री के पास खड़े शिखर धवन को कैच थमा बैठे।
इसके बाद अगला ओवर डालने आए भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर हसन अली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में महज 1 रन के स्कोर पर अपना कैच दिनेश कार्तिक को थमा बैठे और इस तरह पाकिस्तान के 9वें विकेट का पतन हुआ।
बता दें कि दोनों ही टीमों का का एशिया कप में यह दूसरा मुकाबला है। एशिया कप के ओपनिंग मैच में दोनों ही टीमों ने हांगकांग को हराया था। पाकिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ जहां 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। तो वहीं भारत ने रोमांचक मुकाबले में हांगकांग को 26 रन से हराय था।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या।
पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, शोएब मलिक, उस्मान खान।
