उत्तराखंड

देवभूमि में खेलों का नया अध्याय, देश की पहली इंडोर आइस स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप शुरू..

देवभूमि में खेलों का नया अध्याय, देश की पहली इंडोर आइस स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप शुरू..

 

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड की खेल यात्रा में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक क्षण जुड़ गया, जब देहरादून स्थित हिमाद्री आइस रिंक में देश की पहली इंडोर आइस स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। इस भव्य प्रतियोगिता में देश के 19 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। आइस रिंक में खिलाड़ियों ने शानदार स्किल्स का प्रदर्शन कर माहौल को रोमांचित कर दिया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हिमाद्री आइस रिंक देशभर के खिलाड़ियों के अभ्यास और ट्रेनिंग का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इस खेल अवस्थापना का लाभ लेकर भारत के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें। इस चैंपियनशिप के आयोजन को उत्तराखंड को “विंटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन” के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित हिमाद्री आइस रिंक में 20वीं नेशनल शॉर्ट ट्रैक एंड फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 30 जून तक चलेगी, जिसमें देशभर के 19 से अधिक राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। उद्घाटन अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि अब तक आइस स्केटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं केवल बर्फबारी के मौसम में खुले पहाड़ी मैदानों में आयोजित होती थीं, लेकिन पहली बार यह आयोजन एक अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आगे कहा कि यह पहल देवभूमि को ‘खेल भूमि’ में परिवर्तित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हिमाद्री आइस रिंक अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के अभ्यास और टूर्नामेंट्स का केंद्र बन सकता है।

उन्होंने कहा कि देहरादून का आइस रिंक देशभर के खिलाड़ियों के अभ्यास व प्रशिक्षण के लिए खुला है। हम चाहते हैं कि इस खेल अवस्थापना का फायदा उठाकर भारत के खिलाड़ी दुनिया भर में आइस गेम्स में देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर आइस स्केटिंग के खिलाड़ियों का विशेष प्रदर्शन देख दर्शक रोमांच से भर उठे। वे खिलाड़ियों के संतुलन, गति और मूवमेंट्स के मुरीद नजर आए। इस दौरान विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक आशीष चौहान, आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली आदि उपस्थित रहे।

खेल मंत्री ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि अब तक आइस स्केटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं केवल बर्फबारी के मौसम में खुले मैदानों में होती थीं। पहली बार इसे इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। यह न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। रेखा आर्या ने आगे कहा कि देहरादून स्थित यह अत्याधुनिक आइस रिंक अब देशभर के खिलाड़ियों के अभ्यास व प्रशिक्षण के लिए खुला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस खेल अवस्थापना का भरपूर उपयोग कर भारतीय खिलाड़ी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय आइस गेम्स में देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर आइस स्केटिंग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उनकी गति, संतुलन और मूवमेंट्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज उठा।

हिमाद्री में लिया प्रशिक्षण, यूएई में जीता मेडल
खेल मंत्री आर्या ने बताया कि आइस हॉकी की इंडियन वूमेंस टीम ने हाल ही में यूएई में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप कप में कांस्य पदक हासिल किया है। यूएई रवाना होने से पहले इंडियन वूमेंस आइस हॉकी टीम की एक महीने की ट्रेनिंग हिमाद्री आइस रिंक में कराई गई थी। उन खिलाड़ियों ने बाद में कहा कि उनकी तैयारी में देहरादून के हिमाद्री आइस रिंक की बड़ी भूमिका रही। उत्तराखंड का खेल ढांचा अब टीम इंडिया को अंतरराष्ट्रीय पदक दिलाने में सहायक बन रहा है जो कि हर प्रदेशवासी के लिए गौरव की बात है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top