उत्तराखंड

तीन माह बाद केदारनाथ धाम के लिए आज से हेली सेवा शुरू, खराब मौसम में रुकेगी उड़ान.

तीन माह बाद केदारनाथ धाम के लिए आज से हेली सेवा शुरू, खराब मौसम में रुकेगी उड़ान..

 

उत्तराखंड: तीन माह के लंबे इंतजार के बाद श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम की हेली सेवाएं आज से शुरू होने जा रही हैं। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने संचालन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हालांकि मौसम की खराबी की स्थिति में हेलिकॉप्टरों को शटल उड़ानों की अनुमति नहीं दी जाएगी। हेली सेवा संचालन से पहले नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की टीम विशेष रूप से उत्तराखंड पहुंची और सुरक्षा मानकों की गहन जांच की। टीम ने गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलिपैड का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही हेली कंपनियों के पायलटों व तकनीकी स्टाफ की तैनाती और योग्यता की भी जांच की गई। यूकाडा अधिकारियों के अनुसार हेली सेवा संचालन के लिए छह कंपनियों के सात हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलिपैड पर तैनात हो चुके हैं। कंपनियों की ओर से की गई ट्रायल उड़ानें सफल रहीं, जिससे अब नियमित सेवा शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। हेली सेवा शुरू होने से हजारों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। धाम के लिए पैदल यात्रा में समय की बचत के साथ ही बुजुर्ग और अस्वस्थ यात्री आसानी से बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।

यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आशीष चौहान ने कहा कि धाम के लिए हेली सेवा संचालन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि डीजीसीए टीम के साथ हुई बैठक सकारात्मक रही है और टीम ने सुरक्षा मानकों की गहन जांच कर संतोष जताया है। उन्होंने साफ किया कि मौसम खराब होने की स्थिति में हेलिकॉप्टरों को उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही सभी कंपनियों की शटल सेवाओं पर सख्त निगरानी रखी जाएगी ताकि यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की चूक न हो। श्रद्धालु लंबे समय से हेली सेवाओं के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। अब हेली सेवा शुरू होने के साथ ही केदारनाथ यात्रा में रौनक लौटने की उम्मीद है।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top