हर घर तिरंगा बना राष्ट्रभक्ति का जनांदोलन, सीएम धामी ने की प्रदेशवासियों से जुड़ने की अपील..
उत्तराखंड: देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल तिरंगा फहराने की रस्म नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की एकता, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बन चुका है। सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से आग्रह किया कि वे 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएं, तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर http://harghartiranga.com पर अपलोड करें और इस राष्ट्रीय महाअभियान का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ एक सशक्त जनांदोलन है, जो हर नागरिक में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करता है।
