उत्तराखंड के लाल ने दिखाया दम, एक मिनट में 70 फोर फिंगर पुशअप कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
उत्तराखंड : उत्तराखंड के टिहरी में लोनिवि के एडीबी खंड कार्यालय में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत दीपक शर्मा ने फोर फिंगर पुशअप में एक मिनट में 70 पुशअप लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा लिया है। उन्होंने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। दो बार विभिन्न कारणों से गिनीज बुक ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था। शुक्रवार को मोलधार स्थित हेल्थ एंड वेल्थ जिम सेंटर में निवर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट और जिम संचालक भूपेंद्र रावत ने दीपक को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
दीपक ने बताया कि दो बार किन्हीं कारणों से अयोग्य घोषित होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। इस वर्ष अप्रैल में उन्होंने निर्णायक भीम निराला, डा. कुलदीप सिंह, डा. बीपी सेमवाल, चक्रधर भद्री, दर्शन गुसाईं की रेखदेख में फोर फिंगर पुशअप में 70 पुशअप लगाए और सारी प्रोफाइल गिनीज बुक के लिए भेजी।
गिनीज बुक ने गहन जांच के बाद उनके सभी 70 पुशअप को मान्यता देते हुए प्रमाणपत्र निर्गत किया है। दीपक ने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य एक घंटे वाले पुशअप की तैयारी कर पाकिस्तान के विश्व रिकार्ड को तोड़ना है।
