उत्तराखंड

सड़क न होने से ग्रामीणों में आक्रोष, करेंगे धरना

मसूरी!
मसूरी के पास मसराना किमाई मार्ग ना बनने के कारण ग्रामीणो में खासा आक्रोष देखा जा रहा है जिसको लेकर गा्रमीणा 5 मई को मसूरी धनोल्टी रोड पर मसराना के पास जाम लगाकर अनिष्चिकालीन हंडताल करने जा रहे है गा्रमीणो की माने को अजादी के 70 साल के बाद उत्तराखण्ड की राजधानी से मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर स्वीकृत हो रखी मसराना किमोई मार्ग नही बन पाई है जिससे करीब 30 गांव के करीब 20 हजार लोग प्रभावित हो रखे है। उन्होने कहा कि कई सरकारें आई कई विधायक असये परन्तु किसी ने भी सडक को बनाने को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया गया जिसको लेकर ग्रामीणो का आक्रोष बढ गया है और सबसे ने ठान ली है कि जबतक मसराना किमोई मार्ग के निर्माण को लेकर आई रही दिक्कतो को दूर नही किया जाता तब तक उनकी अनिष्चित हंडताल जारी रहेगा।
ग्रामीण जयवीर सिंह असवाल, सुभाश और मुकेष सिंह चैहान ने बताया कि  अजादी के 70 सालों के बाद भी किमोई मसराना मार्ग नही बन पाया जिस कारण करीब 30 गांव के करीब 20 हजार लोग परेषान है जो आज भी रोड जेसी मूलभूत सुविधा से महरूम है। उन्होने कहा कि ग्रीमीणो द्वारा सडक को लेकर कई बार आंदोलन किया जा चुका है परन्तु आष्वासन के सिवाय आज तक कुछ नही मिला कई जनप्रतिनिधि आये और गए परन्तु हुआ कुछ नही वह वर्तमान निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार भी कुछ नही कर पा रहे है ऐसे में सभी गांव के लोगो ने निर्णय लिया है  िकवह अपनी लडाई खुद लडेगे और जब तक उनकी सडक निर्माण की मांग पूरी नही होती तबतक उनका अनिचिष्तकालीन धरना चलता रहेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top