चंपावत जिले के धौंंन के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर खार्इ में गिर गर्इ। हादसे में चार लोगों के मौत हो गर्इ है। जबकि छह लोग घायल हुए हैं।
ऊधमसिंह : खटीमा से चंपावत आ रही एक बोलरो अनियंत्रित होकर अचानक खार्इ में गिर गर्इ। हादसे में चार लोगों की मौत हो गर्इ है। जबकि, छह लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा से चंपावत आ रही बोलेरो धौंन के पास अचानक खाई में गिर गर्इ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, आपदा और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस सभी घायलों को खार्इ से बाहर निकालने में जुट गर्इ। दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में वाहन चालक भुवन तिवारी(28 वर्ष) पुत्र गणेश दत्त निवासी चारुबेटा खटीमा के सिर में चोट है और हाथ फ्रैक्चर है।
वहीं महेंद्र सिंह(35 वर्ष) पुत्र भूप सिंह निवासी मुआनी पिथौरागढ़ के सिर में चोट आई है। अल्मोड़ा निवासी राम नाथ पुत्र गणेश नाथ कक्षा पांचवी का छात्रा भी घायल हुआ है।
अन्य घायलों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा कि जब बोलेरो खार्इ में गिर रही तो उसवक्त ड्राइवर वाहन से छिटककर बाहर गिर गया था। जिसके चलते उसकी जान बच गया।
