पंतनगर में चार दिन का अखिल भारतीय किसान मेला, आधुनिक कृषि यंत्र और उन्नत बीजों से सजेंगे स्टॉल..
उत्तराखंड: कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर इस साल 10 अक्टूबर से चार दिनों तक आयोजित होने वाले अखिल भारतीय किसान मेले की तैयारियों में जुट गया है। यह मेला किसानों के लिए ज्ञान, तकनीक और संसाधनों का विशाल मंच साबित होगा। मेला में न केवल उत्तराखंड बल्कि देश के कई राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल से किसान हिस्सा लेंगे। इस बार के मेले में उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्र, फल, फूल और सब्जियों के पौधे सहित 350 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। मेला का उद्घाटन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) करेंगे। कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि मेले में 25 से 30 हजार किसानों के पहुंचने की संभावना है। मेले के दौरान किसानों के लिए विशेष गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कृषि वैज्ञानिकों की टीम सीधे किसानों के प्रश्नों के व्यावहारिक और तकनीकी उत्तर देगी। इसके साथ ही किसानों को नई तकनीकों, उन्नत बीजों और आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग से अवगत कराया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि यह मेला किसानों के लिए अपने कृषि ज्ञान को बढ़ाने, फसलों की पैदावार सुधारने और नई तकनीक अपनाने का बड़ा अवसर है। सभी स्टॉल और प्रदर्शनी क्षेत्रों में स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा। मेला 13 अक्टूबर को समाप्त होगा, लेकिन यह आयोजन उत्तराखंड में कृषि और किसानों के लिए लंबे समय तक उपयोगी संसाधन साबित होगा।
