जोशीमठ- तपोवन के पास वन विभाग के विट अधिकारी भोपाल सिंह ने एनटीपीसी से बाहर रेत बेचने वाले दो ट्रकों को पकड कर चालन किया है। बताया जा रहा है कि एनटीपीसी परियोजना अपने डेम साइड से अवैध तरीके से रेत बाजार में बेच रही है जबकि नियम यह है कि परियोजना केवल अपने निर्माण कार्य में नदी से निकली रेत को प्रयोग में ला सकती है जबकि जलविद्युत परियोजना अवैध तरीके से अपने लोगों को रेत बेच रही है।
