उत्तराखंड

लोक गायक कुलदीप के गानों पर देर रात तक थिरके दर्शक…

लोक गायक कुलदीप के गानों पर देर रात तक थिरके दर्शक

नववर्ष की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम, मेरी बामणी टू का विमोचन

रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय स्थित नया अड्डा परिसर में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर श्रीशक्ति सांस्कृतिक ट्रस्ट की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें लोक कलाकार कुलदीप कप्रवाण एवं पूनम सती के लोक गीत व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों को देख दर्शक देर रात तक जमकर थिरके। इस अवसर पर लोक गायक नवीन सेमवाल की बामणी टू एलबम का भी विमोचन किया गया।
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ एसएसबी के सेवानिवृत्त डीआईजी केशव डोभाल ने किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए इस प्रकार के आयोजनों का होना आवश्यक है। स्थानीय कलाकारों ने जिस तरह से नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, वह काबिलेतारिफ है। विशिष्ट अतिथि सभासद संतोष रावत एवं दीर्घायु गोस्वामी ने कहा कि संस्था की ओर से नये साल की पूर्व संध्या पर हर साल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह हमारी संस्कृति और संरक्षण के लिए बेहतर प्रयास है। उन्होंने युवा पीढ़ी से प्राचीन रीति-रीवाजों के संरक्षण का आह्वान किया।

कहा कि बीते तीन वर्षो से यह कार्यक्रम स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहा है, जिससे कलाकारों को प्रोत्साहन मिल रहा है। कार्यक्रम में स्थानीय लोक गायक कुलदीप कप्रवाण ने हे रूड़ी की से अपनी प्रस्तुति दी, जिसके उन्होंने रूड़ी बौ, जैका बाना, सतपुली का सैणा, चैता की चैत्वाली सहित अन्य गानों की देर रात प्रस्तुति दी। उनके गानों पर दर्शक अपनी जगहों पर थिरकने लगे। देर रात चले कार्यक्रम में नवीन सेमवाल एवं पूनम सती ने मेरी बामणी व बामणी टू सुण ले जरा गीत गाए।

इस दौरान बामणी टू एलबम का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर सह कलाकार लक्ष्मण चैधरी, रिंकू जसवाल, वर्षा रावत, रानी रावत, लाली, राज, सभासद सुरेन्द्र रावत, लक्ष्मण कप्रवाण, हरि सिंह बिष्ट, नरेन्द्र बिष्ट, चन्द्रमोहन सेमवाल, अजय कप्रवाण, रमेश भट्ट, दीपक राज, मनीष सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अरूण प्रकाश बाजपेयी ने किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top