उत्तराखंड

चारधाम यात्रा- बिना सत्यापन मजदूरों की एंट्री बैन, पैसे लेकर दर्शन कराने पर होगी FIR..

चारधाम यात्रा- बिना सत्यापन मजदूरों की एंट्री बैन, पैसे लेकर दर्शन कराने पर होगी FIR..

 

 

 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ-साथ टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) और तीर्थपुरोहित संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन के बदले यदि किसी भी श्रद्धालु से पैसे वसूलने की शिकायत मिली तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही, बद्रीनाथ धाम में सभी व्यवस्थाएं 20 अप्रैल तक पूरी करने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक के दौरान बद्रीनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि बद्रीनाथ धाम में प्रतिदिन करीब 35 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था है, इसलिए किसी भी पड़ाव पर श्रद्धालुओं को रोका न जाए। वहीं पंडा पंचायत संघ के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने धाम में व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान लागू करने, तीर्थ पुरोहितों के लिए यात्रा शुरू होने से पहले आवास सुविधा देने और बद्रीनाथ में अलकनंदा नदी में जमा गाद हटाने की मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए ताकि चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

बैठक में ब्रह्मकपाल तीर्थसंघ के अध्यक्ष अमित सती ने मास्टर प्लान के तहत ब्रह्मकपाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग रखी। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल शाह ने क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने की जरूरत बताई, ताकि बिजली आपूर्ति सुचारू रह सके। होटल व्यवसायी टीका प्रसाद मैखुरी ने छोटे यात्रा पड़ावों पर साफ-सफाई और शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। वहीं अयोध्या हटवाल ने बद्रीनाथ हाईवे किनारे नाली निर्माण की मांग रखी, जिससे जलभराव की समस्या से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने सभी मांगों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए, ताकि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मजदूरों को बिना सत्यापन बद्रीनाथ न भेजें..

डीएम डॉ. संदीप तिवारी ने लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) और अन्य निर्माणदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना सत्यापन के किसी भी मजदूर को बद्रीनाथ न भेजा जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को इस संबंध में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए ताकि बिना अनुमति कोई भी मजदूर धाम न पहुंचे। डीएम का कहना हैं कि पिछले वर्ष कुछ मजदूर बिना सत्यापन के बद्रीनाथ पहुंच गए थे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई थी। उन्होंने संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इस बार यात्रा के दौरान सभी मजदूरों का सत्यापन अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए और सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन हो।

होटलों में विदेशी नागरिकों को ठहराने के लिए भरें फार्म सी..

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने निर्देश दिए कि यात्रा पड़ावों के होटलों में ठहरने वाले विदेशी नागरिकों का अनिवार्य रूप से फार्म सी भरा जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि होटल संचालकों द्वारा फार्म सी भरने में लापरवाही बरती गई, तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही बद्रीनाथ में मजदूरों के सत्यापन को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश भी दिए, ताकि यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top