उत्तराखंड

केदारघाटी में हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग,पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा..

केदारघाटी में हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग,पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा..

 

 

उत्तराखंड: बद्रीनाथ धाम से श्रद्धालुओं को लेकर केदारघाटी लौट रहे एक हेलीकॉप्टर को मंगलवार अचानक बदलते मौसम के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट की सूझबूझ ने बड़ा हादसा टाल दिया। हेलीकॉप्टर को ऊखीमठ के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सुरक्षित उतार लिया गया। हेलीकॉप्टर में 6 यात्री सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।

आपको बता दे कि बद्रीनाथ धाम से यात्रियों को लेकर लौट रहा हिमालयन हेली कंपनी का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को खराब मौसम के कारण ऊखीमठ में आपात स्थिति में उतारा गया। हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह हेलीकॉप्टर बद्रीनाथ से केदारनाथ मार्ग के सेरसी हेलीपैड की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में मौसम अचानक बिगड़ गया और विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। स्थिति को भांपते हुए पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और हेलीकॉप्टर को राजकीय इंटर कॉलेज, ऊखीमठ के खेल मैदान में सुरक्षित उतारा। करीब एक घंटे तक हेलीकॉप्टर वहीं रुका और मौसम में सुधार के बाद दोपहर करीब चार बजे दोबारा उड़ान भरकर सेरसी के लिए रवाना हुआ। इस घटना ने एक बार फिर चारधाम यात्रा के दौरान मौसम की चुनौती और हवाई सेवाओं की सतर्कता की अहमियत को उजागर कर दिया है। गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले उत्तरकाशी में एक हेलीकॉप्टर हादसे में छह लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद से हवाई सेवाओं पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है। प्रशासन और हेली कंपनियों से अपील की जा रही है कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखें और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top