रुद्रप्रयाग : केदारनाथ रुद्रप्रयाग सहित उत्तराखंड के कही इलाको में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। स्थानीय लोगो के अनुसार भूकंप की तीव्रता 1.8 बताई जा रही है , मगर भूकंप के केंद्र का पता नहीं चल सका था।
अलबत्ता किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक केदारनाथ सहित कही इलाकों में रात 1.32 बजे हल्का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप करीब 2 से 3 सेकेंड तक महसूस किया गया। इस दौरान कई जगह लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर तीन मैग्नीट्यूट थी, जबकि इसका केंद्र केंद्र का पता खबर लिखने तक पता नहीं चला
