उत्तराखंड

भूकम्प से केदारनाथ भी थर्राया

केदारनाथ: केदारनाथ भूकंप से केदारनाथ धाम भी थर्राया। यहां पुनर्निर्माण कार्यो में जुटे निम व अन्य कार्यदायी संस्थाओं के मजदूर व अन्य कर्मचारी तेज झटके में ही कमरों से बाहर आ गए। निम के प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि भूकंप से भवनों में तेजी से कंपन हुआ, लगा कि अभी ढह जाएंगे। उन्होंने बताया कि केदारपुरी में भले भी इस तेज झटके से नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन सभी भवनों में हलचल जरूरी हुई है।

इधर, जनपद के जखोली ब्लाक में नाग, पूर्वियाणा, अठोला, बुरोला, मरगांव, पुजारगांव, कंडाली, सुमाड़ी में २५ से अधिक आवासीय मकानों में दरारें पडऩे की सूचना है। जबकि ऊखीमठ ब्लाक के ग्राम पंचायत बुरूवा में २० भवनों पर हल्की व मध्यम दरारें पड़ी हैं। उधर, कालीमठ घाटी, मद्महेश्वर घाटी क्षेत्र में भी कुछ जगहों पर दरारें पडऩे की सूचना है। भूकंप के बाद से लोग डरे हुए हैं। इधर, अगस्त्यमुनि ब्लाक में भूकंप का केंद्र रहे तोलियूं सहित अन्य निकटवर्ती गांवों में भी ३० से अधिक घरों पर हल्की दरारें पड़ी हैं।

इधर, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि आवासीय भवनों में दरारें पडऩे की सूचना हैं। लेकिन अन्य किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। जल्द ही राजस्व पुलिस के माध्यम से सर्वेक्षण किया जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top