सरकारी मुलाजिमों की टीम मनाएगी दीवाली
दोगुनी खुशी लेकर आ रही है दीवाली
इस बार यात्रा में हुआ भारी इजाफा तो दूसरी बार पहुंच रहे मोदी
केदारनाथ में तीन सौ ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी हैं मौजूद
केदारनाथ में उत्पादित आलू, मूली और राई के पकोड़े और चैलाई के लड्डू परोसे जायेंगे
मोमबत्ती की रोशनी में जगमगाएगी केदारपुरी, पटाखों की भी रहेगी धूम
रोहित डिमरी
रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ धाम केदारनाथ में दीपावली पर्व को कुछ खास तरीके से मनाया जाएगा। पुलिस एवं एसडीआरएफ के साथ ही मंदिर समिति तथा तीर्थ पुरोहित इस त्योहार को लेकर खासे उत्साहित हैं और दीवाली को यादगार बनाना चाहते हैं। दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी धाम में पहुंच रहे हैं। ऐसे में अधिकारी-कर्मचारियों एवं तीर्थ पुरोहितों का उत्साह दोगुना बढ़ गया है। दीपावली पर केदारपुरी जहां मोमबत्ती और दियों की रोशनी में जगमगाएगी, वहीं स्थानीय आलू, मूली, राई की पकोड़ियों और चैलाई के व्यजंन परोसे जाएंगे। जबकि जवानों की भजन-कीर्तन संध्या भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
बाबा केदार के धाम में कड़ाके की ठण्ड के बीच तैनात पुलिस, एसडीआरएफ और मंदिर समिति के अधिकारी-कर्मचरी जिस तरह अपने घरों में दीवाली पर्व मनाते हैं, उससे दुगने उत्साह और उमंग से इस त्यौहार को केदारपुरी में मनाएंगे। इसको लेकर तैयारियां भी की गई है। दीपावली के त्यौहार को लेकर केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है और इसके साथ ही पुलिस टीम द्वारा स्थापित ब्रह्म वाटिका को भी फूल मालाओं और बिजली की लड़ियों से जगमगाया गया है। वहीं रात्रि को पूरी केदारपुरी का दृश्य आम दिनों की अपेक्षा बिलकुल अलग अंदाज में रहेगा। चारों ओर दिये और मोमबत्तियों की रोशनी से पूरी केदारपुरी अच्छादित किया जाएगा। इसके लिए पुलिस और मंदिर समिति ने पहले ही मोमबत्तियां और दियों की व्यापक व्यवस्था की है।
वहीं पकवान भी केदारपुरी में उत्पादित सब्जियों से बनाये जाएंगे। पुलिस द्वारा केदारनाथ धाम में आलू, मूली और राई उगाई गई है और इसी से पकोड़ियां, सब्जी बनाई जाएंगी, जबकि चैलाई के लड्डू भी परोसे जायेंगे चैकी प्रभारी केदारनाथ विपिन चन्द्र पाठक ने बताया कि दीपावली पर्व चार सालों से बाबा केदार के धाम में मनाई जा रही है। इस बार कुछ खास तरीके से पर्व मनाने जा रहे हैं। दीपावली का त्यौहार दोगुनी खुशी लेकर आया है। इस बार यात्रा में भी इजाफा हुआ है तो प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार धाम पहुंच रहे हैं। ऐसे में जवानों में भारी उत्साह है। दीपावली पर्व पर स्थानीय सब्जियों के पकवान बनाये जायेंगे। मोमबत्तियां और दियों से केदारपुरी को प्रकाशमान किया गया है।
इसके साथ ही पटाखों का भी आनंद सभी जवान लेंगे। मुख्य आकर्षण का केन्द्र भजन-कीर्तन संध्या रहेगी। सभी लोग इस संध्या में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस पर्व में जीएमवीएन समेत स्थानीय लोग जो केदारपुरी में हैं, उन्हें आमंत्रित किया गया है। कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है और बाबा के धाम में दीपावली मनाना हमारे लिए सबसे बडा सौभाग्य है।
