उत्तराखंड

जिला नियोजन समिति में चार सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

जिला नियोजन समिति में चार सदस्य निर्विरोध निर्वाचित , दो सदस्यों के नामांकन हुये रदद

रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत में जिला नियोजन समिति के चार पदों पर हुये चुनाव में चार सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। चार पदों पर जिला नियोजन समिति के लिये चुनाव होने थे और छः जिला पंचायत सदस्यों ने नामांकन किये थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद दो सदस्यों के नामांकन पत्र निरस्त किये गये और चार सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

18 जिला पंचायत सदस्यांे में पहले ही 11 जिला नियोजन समिति के सदस्य थे और प्रदेश सरकार ने चार सदस्यों की संख्या बढा दी थी, जिसके बाद अब जिला नियोजन समिति में 15 सदस्य हो गये हैं। जिला नियोजन समिति के लिये जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आशा डिमरी, संगीता नेगी, लखपत भंडारी, महावीर पंवार, महावीर कैंतुरा और राजाराम सेमवाल ने नामांकन किया था। गुरूवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान दो जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन निरस्त किये गये, जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य आशा डिमरी, लखपत भंडारी, महावीर पंवार और महावीर कैंतुरा का जिला नियोजन समिति के लिये निर्विरोध निर्वाचन हो गया। जिला नियोजन समिति का निर्विरोध सदस्य चुने जाने पर श्रीमती आशा डिमरी ने जिला पंचायत सदस्यों का आभार जताया।उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिये सबको साथ लेकर कार्य किया जायेगा। जिले के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।

जिला पंचायत के चार सदस्यों के निर्विरोध जिला नियोजन समिति के सदस्य बनने पर विधायक भरत सिंह चैधरी, विधायक केदारनाथ मनोज रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भटट, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, पूर्व भाजपा महामंत्री विक्रम सिंह कंडारी, भाजपा वरिष्ठ नेता अरूण कप्रवाण, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुमंत तिवारी, जिला पंचायत सदस्य देवेश्वरी नेगी, अंजू जगवाण, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री प्रदीप बगवाड़ी, वीरेन्द्र बुटोला, सामाजिक कार्यकर्ता धर्म सिंह राणा, प्रमुख अगस्त्यमुनि जगमोहन सिंह रौथाण, जखोली राजकुमारी रावत, ऊखीमठ संतलाल शाह ने बधाई दी हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top