घाटों में जमी रेत को साफ करने के लिये निकाले जायेंगे टेण्डर , सप्ताह में एक दिन चलाया जायेगा स्वच्छता अभियान , घाटों पर किया जायेगा चेकडेमों का निर्माण
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के निर्देशों के क्रम में जिला गंगा संरक्षण समिति द्वारा पेयजल निगम श्रीनगर द्वारा जनपद में निर्माणाधीन छह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट का निरीक्षण किया गया। समिति द्वारा रूद्रा बैन्ड, डाॅट पुल, अनुप नेगी मेमोरियल स्कूल के समीप बन रहे एसटीपी का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें गंगा को स्वच्छ रखने के विषय में कहा गया कि दृढ़ इच्छा शक्ति से सब कार्य संभव है। इस अवसर पर डीएम ने जिला गंगा समिति को नदियों के किनारे वृक्षारोपण करने, प्रत्येक घाट पर सुन्दर व आकर्षक बोर्ड लगाने, जिससे लोगों को जानकारी हो, गंगा किनारे हो रहे कटाव को रोकने के लिए चेकडेम बनवाने, सप्ताह में एक दिन वृहद स्वच्छता अभियान चलाने, जिसमें स्थानीय लोगों को आवश्यक रूप् से शामिल करने व गोष्ठी कर लोगों को स्वच्छता की जानकारी देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नगरपालिका को स्थानीय लोगों को जैविक व अजैविक कूडा अलग-अलग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने, गाडियो को मॅाडिफाई करने जिससे लोग घरो से ही गीले व सूखे कूडे को अलग-अलग करने के बाद नगरपालिका को दे।
विद्यालयों में गंगा से सम्बन्धित विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने के भी निर्देश दिए। समिति को जनपद में वृहद स्वच्छता अभियान चलाने के लिए कार्ययोजना इस तरह तैयार करने को कहा जिससे सम्पूर्ण जनपद कवर हो सके। इसके लिए वन विभाग को सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने, गंगा घाटों में जमे रेत के उठान के लिए सिंचाई विभाग को नीलामी टेन्डर के माध्यम से रेत को उठाने तत्पश्चात नगरपालिका को जेट प्रेशर के माध्यम से घाट साफ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पर्यावरण विद् जगत सिंह चौधरी (जंगली), राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी, गंगा आरती के सदस्य सच्चिदानन्द सेमवाल, उद्योग प्रतिनिधि पूरन सिंह नेगी, डीडीओ एएस. गुंज्याल, पीई एमएस. नेगी, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीएस बिष्ट, एसडीओ महिपाल सिंह सिरोही सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
