उत्तराखंड

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज, बजट प्रस्ताव के साथ रखे जा सकते हैं कई मुद्दे..

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज, बजट प्रस्ताव के साथ रखे जा सकते हैं कई मुद्दे..

 

 

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को राज्य सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। बैठक में विधानसभा पटल पर रखे जाने वाले संशोधित विधेयक व वार्षिक प्रत्यावेदन और अन्य रिपोर्ट भी रखी जाएंगी। कैबिनेट की बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव रखे जा सकते हैं। इसके साथ ही बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के बजट पर मुहर लग सकती है। करीब 90 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही कर्मचारियों और बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन हो सकता है।

बैठक में यूजीवीएनएल का ढांचा समेत कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। बैठक में कृषि व गैर कृषि भूमि में पेड़ काटने की अनुमति का प्रस्ताव भी आ सकता है। इसके साथ ही शहरी विकास, स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा, और आवास से संबंधित प्रस्तावों पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। बता दे कि पिछले सत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का विधेयक सदन में पेश करने से प्रश्न काल और कार्यस्थगन को स्थगित किया गया था। इस बार विधायक अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर प्रश्न दे रहे हैं। अब तक विधानसभा सचिवालय को लगभग 300 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top