उत्तराखंड

देहरादून में बनेगा उत्तराखंड का पहला ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संस्थान, निरीक्षण को पहुंचेगी DGCA टीम..

देहरादून में बनेगा उत्तराखंड का पहला ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संस्थान, निरीक्षण को पहुंचेगी DGCA टीम..

 

 

 

उत्तराखंड: देहरादून के आईटी पार्क स्थित आईटीडीए परिसर में उत्तराखंड का पहला ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जा रहा है। यहां से युवा ड्रोन संचालन का कोर्स कर सकेंगे। इसके निरीक्षण के लिए डीजीसीए (DGCA) की टीम बृहस्पतिवार को देहरादून पहुंचेगी। टीम संस्थान की सुविधाओं का जायजा लेने के साथ आईटी सचिव नितेश झा से मुलाकात भी करेगी। आईटीडीए द्वारा विकसित यह संस्थान राज्य में युवाओं को ड्रोन संचालन व तकनीकी प्रशिक्षण देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान टीम आईटी सचिव नितेश झा और आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल से भी मुलाकात करेगी। नितिका खंडेलवाल का कहना हैं कि संस्थान से डीजीसीए मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र मिलेंगे, जो देशभर में रोजगार और स्वरोजगार के लिए मान्य होंगे। अभी तक कई जगह ड्रोन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, लेकिन ऐसे प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों को आधिकारिक मान्यता नहीं मिलती थी। अब यह कमी पूरी होने जा रही है। डीजीसीए से मान्यता मिलने के बाद यहां के सर्टिफिकेट पूरे देश में मान्य होंगे। जो युवाओं के लिए बेहतर अवसर बनेगा।डीजीसीए की टीम यहां पहुंचकर ये देखेगी कि उनके मानकों के हिसाब से प्रशिक्षण संस्थान कितना बेहतर है। टीम इसमें कुछ बदलाव के सुझाव भी दे सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी साल से आईटीडीए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कर देगा।

आईटीडीए की यह पहल उत्तराखंड में ड्रोन संचालन, मैपिंग, निगरानी, कृषि एवं आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में युवाओं को दक्ष बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास है। उम्मीद की जा रही है कि संस्थान को DGCA से मान्यता मिलने के बाद जल्द ही प्रशिक्षण सत्र शुरू किए जाएंगे। ड्रोन तकनीक में बढ़ते अवसरों को देखते हुए यह संस्थान राज्य के युवाओं के लिए एक नई राह खोलेगा। DGCA की टीम के निरीक्षण के बाद संस्थान की मान्यता और संचालन की प्रक्रिया तेज़ होने की संभावना है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top