उत्तराखंड

देहरादून की हवा हो गई बेहद खराब, AQI पहुंचा 280 के पार..

देहरादून की हवा हो गई बेहद खराब, AQI पहुंचा 280 के पार..

चारों ओर धुंध और धुएं का गुबार..

 

 

उत्तराखंड: देहरादून की हवा दिन पर दिन खराब होती जा रही है। गुरूवार को राजधानी का एक्यूआई 289 दर्ज किया गया। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य मैदानी शहरों का भी है। जहां काशीपुर और ऋषिकेश का एक्यूआई 143 और 150 दर्ज किया गया। बीते चार दिनों से दून की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हवा की गुणवत्ता खराब होने से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतनी खराब हवा दिल और सांस के मरीजों के साथ ही सामान्य लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। सिर्फ देहरादून ही नहीं प्रदेश के अन्य मैदानी इलाकों की हवा सांस लेने लायक नहीं है। जहां ऋषिकेश और काशीपुर की हवा की बीते कुछ दिनों से गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। काशीपुर की बात करें तो वहां एक्यूआई 143, ऋषिकेश में एक्यूआई 150 और हरिद्वार में एक्यूआई 161 दर्ज किया गया। बारिश ना होने के कारण प्रदेश के ज्यादातर मैदानी इलाकों में धुंध और धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है। प्रदेश से सटे राज्यों में जलाई जा रही पराली का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते का कहना हैं कि राज्य के आस-पास के प्रदेशों में पराली जलाई जा रही है जिसका धुआं हवाओं के रूख के साथ दून तक पहुंच रहा है। जिस कारण देहरादून की हवा भी खराब होती जा रही है।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top