उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बेहद उत्साहजनक खबर है। बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में रणजी मैच कराने की मंजूरी दे दी है। आगामी 24 से 27 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच इस मैदान में मुकाबला होगा। यह पहली बार है जब उत्तराखंड के किसी मैदान में रणजी मैच खेला जाएगा। इस लिहाज से उत्तराखंड के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में आईपीएल और अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबलों के आयोजन के रास्ते भी खुलेंगे।
