उत्तराखंड

रील बनाएं और जीतें 11 हजार रुपए, उत्तराखंड सरकार की नई पहल का लाभ उठाएं..

रील बनाएं और जीतें 11 हजार रुपए, उत्तराखंड सरकार की नई पहल का लाभ उठाएं..

 

 

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में इस बार युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके जीवन दर्शन, सामाजिक और धार्मिक मूल्यों से जोड़ने के लिए एक अनोखी पहल की गई है। प्रदेश के युवा अब अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल करके शॉर्ट वीडियो रील बनाकर आकर्षक पुरस्कार राशि जीत सकते हैं। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय में आयोजित बैठक में 12 जनवरी को होने वाले युवा दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से जोड़ने और उनमें सामाजिक चेतना और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए इस बार यह नई पहल की गई है।

प्रतिभागियों को विभाग की ओर से जारी लिंक के माध्यम से 60 से 90 सेकंड की रील अपलोड करनी होगी। रील का विषय होगा स्वामी विवेकानंद का जीवन, उनके विचार और समाज में उनके योगदान। इन रीलों का मूल्यांकन एक विशेषज्ञ कमेटी द्वारा किया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ तीन रचनाओं का चयन किया जाएगा। पहले तीन विजेताओं को 11,000 रुपये, 7,000 रुपये और 5,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष तक के युवा हिस्सा ले सकते हैं।

इसके साथ ही युवा दिवस समारोह में प्रदेश के तीन युवा मंगल दल और तीन महिला मंगल दलों को भी सम्मानित किया जाएगा। इन दलों को एक लाख, 50 हजार और 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। नेशनल यूथ अवार्ड जीतने वाले प्रतिभागियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि युवा दिवस समारोह केवल पुरस्कार वितरण का अवसर नहीं होगा, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश की विविध संस्कृति और परंपराओं के रंग भी देखने को मिलेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पहल से युवाओं में रचनात्मकता बढ़ेगी और स्वामी विवेकानंद के विचारों के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न होगी। युवाओं के लिए यह प्रतियोगिता न केवल पुरस्कार जीतने का अवसर है, बल्कि अपने जीवन को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित करने का भी एक मंच साबित होगी।

आवेदन की पूरी प्रक्रिया..

स्वामी विवेकानंद पर 30-60 सेकंड की इंस्टाग्राम रील बनाएं, जिसमें उनके 2026 के विचारों का आधुनिक भारत के संदर्भ में फोकस हो।

रील को इंस्टाग्राम पर पब्लिक करें।

रील में हैशटैग लगाएं- #NationalYouthDay2026

अंत में रील को स्टोरी में अपलोड करें और उसी हैशटैग व टैग के साथ शेयर करें।

रील को अपलोड करने के साथ इन हैंडल्स पर टैग अवश्य करें- @rekhaaryaoffice @officialukprd @uksportsdept

आवेदन 9 जनवरी तक किया जा सकता है, विजेताओं की घोषणा 10 जनवरी 2026 को की जाएगी।

रील पब्लिक होनी चाहिए ताकि जज आसानी से ट्रैक कर सकें।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top