उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक, एम्स की डॉक्टर और एक महिला श्रद्धालु संक्रमित..

उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक, एम्स की डॉक्टर और एक महिला श्रद्धालु संक्रमित..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस की दस्तक दर्ज की गई है। राज्य में दो महिलाओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है। इनमें से एक महिला ऋषिकेश एम्स की डॉक्टर हैं, जबकि दूसरी महिला गुजरात से धार्मिक प्रवचन सुनने के लिए ऋषिकेश आई थीं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दोनों संक्रमितों में यात्रा की है। एक महिला बेंगलुरु से लौटी हैं और एम्स ऋषिकेश में चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं। वहीं दूसरी महिला गुजरात से प्रवास पर आई थीं, जो धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हो रही थीं। दोनों महिलाओं की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें आइसोलेट कर दिया है। साथ ही उनके प्राथमिक संपर्कों की पहचान कर जांच की जा रही है। एम्स प्रशासन ने संबंधित विभाग में सैनिटाइजेशन और सख्त निगरानी के निर्देश जारी किए हैं। कोरोना के इन मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें और लक्षण होने पर तुरंत परीक्षण करवाएं। राज्य सरकार फिलहाल हालात पर नजर बनाए हुए है और किसी प्रकार की घबराहट की आवश्यकता नहीं है, लेकिन एहतियात बेहद जरूरी है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा का कहना हैं कि दोनों की ही ट्रैवल हिस्ट्री है। गुजरात से आई महिला पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसित हैं, जिस कारण उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर एम्स की डॉक्टर का स्वास्थ्य स्थिर है और वह होम आइसोलेशन में इलाज ले रही हैं।महानिदेशक ने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तराखंड में वर्तमान में कोरोना संक्रमण का कोई सक्रिय मामला नहीं है, लेकिन इन दोनों मामलों में संक्रमण बाहरी राज्यों से आया है। उनका कहना हैं कि राज्य में निगरानी बढ़ा दी गई है और संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराएं और सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता बरतें। मास्क, सैनिटाइज़र और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों का पालन करने की सलाह दी गई है।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top