उत्तराखंड

सैनिक कल्याण मंत्री ने की विभागीय समीक्षा बैठक..

सैनिक कल्याण मंत्री ने की विभागीय समीक्षा बैठक..

संविदा कर्मियों के लिए अवकाश प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश..

 

 

उत्तराखंड: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री ने सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह ही अवकाश देने का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट को भेजने के निर्देश दिए। इस निर्णय से संविदा कर्मियों को अधिक सुविधाएं और समान अधिकार मिल सकेंगे।

बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में सैनिक विश्राम गृहों के उच्चीकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही सैनिक कल्याण भवनों के जीर्णोद्धार और शहीद द्वारों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा। बैठक में मंत्री ने विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह अवकाश देने के प्रस्ताव को तैयार कर कैबिनेट को भेजने के निर्देश भी दिए।

पूर्व सैनिकों, विधवाओं और उनके आश्रितों को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी..

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं और उनके आश्रितों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक साल के कंप्यूटर प्रशिक्षण के बाद रोजगार सृजन की दिशा में काम करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सेवारत और भूतपूर्व सैनिकों को नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों द्वारा भवन कर में छूट देने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए। इस फैसले से पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी।

सरकार ने बढ़ाई भोजन के लिए दी जाने वाली धनराशि..

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का कहना हैं कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। मंत्री ने सीएम धामी का आभार जताते हुए कहा कि उनकी घोषणा के अनुसार भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रशिक्षुओं को भोजन के लिए दी जाने वाली राशि 80 से बढ़ाकर 225 कर दी गई है। यह निर्णय प्रशिक्षुओं के पोषण और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top