खेल

भारत को लगा बड़ा झटका, हॉकी-कुश्ती समेत कॉमनवेल्थ गेम्स से हटाए गए ये खेल..

भारत को लगा बड़ा झटका, हॉकी-कुश्ती समेत कॉमनवेल्थ गेम्स से हटाए गए ये खेल..

 

 

 

 

देश-विदेश: कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 को ग्लासगो होस्ट करने वाला है। बीते दिन यानी मंगलवार को इस इवेंट से जुड़ी घोषण की गई। 23 जुलाई से 2 अगस्त तक इस खेल का आयोजन सकॉटलैंड में किया जाएगा। इसी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। जो भारत के लिए काफी शॉकिंग हो सकता है। आपको बता दे कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से कई खेलों को हटा दिया गया है। इन खेलों में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। भारतीय एथलीट इन गेमों में मेडल जीतकर भी लाए है। जिसमें हॉकी, रेसलिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन और शूटिंग आदि खेल शामिल हैं।

पिछली बार कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम में आयोजित हुआा था। जिसमें 19 खेलों को शामिल किया गया है। अब इस इंवेट से क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, रेसलिंग, शूटिंग, बीच वॉलीबॉल, डाइविंग, माउंटेन बाइकिंग, रोड साइकलिंग, रग्बी सेवन, रिदमिक जिमनास्टिक, स्क्वॉश, टेबल टेनिस, ट्रायथलॉन, पैरा टेबल टेनिस और पैरा ट्रायथलॉन आदि गेम्स को हटा दिया गया है। इन खेलों में से कई खेल ऐसे है जिसमें भारत का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। ऐसे में इन खेलों के हटने से भारत की मेडल टेली कम हो सकती है।

इन खेलों को किया गया शामिल..

कई खेलों को हटाने के साथ-साथ कुछ खेलों को शामिल भी किया गया है। जिसमें एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, पैरा एथलेटिक्स, बाउल्स, स्विमिंग, पैरा बाउल्स, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक, पैरा स्विमिंग, पैरा ट्रैक साइकलिंग, ट्रैक साइकलिंग, नेट बॉल, पैरा पॉवरलिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, जुडो, 33 बास्केटबॉल और 33 व्हीलचेयर बास्केटबॉल आदि खेलों को ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजकों ने शामिल किया है।

हॉकी को क्यों हटाया लिस्ट से ?

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 के दो हफ्ते बाद ही हॉकी वर्ल्ड कप होना है। ये 15 अगस्त से 30 अगस्त के बीच होने जा रहा है। हॉकी वर्ल्ड कप वावरे, बेल्जियम और अम्स्टेलवीन और नीदरलैंड्स में होगा। इसी को देखते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स से हॉकी को हटाया गया है। हॉकी के बाहर होने से भारत की मेडल टेली में कमी आ सकती है। बता दें कि हॉकी में भारतीय मेंस टीम ने चार मेडल अपने नाम किए है। जिसमें दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज शामिल है। तो वहीं विमेंस टीम ने तीन मेडल अपने नाम किए। जिसमें से एक गोल्ड भी शामिल है।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top