उत्तराखंड

सीएम धामी ने किया ‘सीएम सशक्त बहना उत्सव योजना’ का शुभारंभ..

सीएम धामी ने किया ‘सीएम सशक्त बहना उत्सव योजना’ का शुभारंभ..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय से ‘सीएम सशक्त बहना उत्सव योजना’ का राज्यस्तरीय शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम प्रदेश के 95 विकासखंडों में एक साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर सीएम ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा रक्षाबंधन के लिए लगाए गए उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण किया। महिलाओं ने सीएम को राखी भी बांधी। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं आज आत्मनिर्भरता की मिसाल बन चुकी हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर मातृशक्ति को अवसर और संसाधन मिले, तो वे न केवल खुद को सशक्त बना सकती हैं बल्कि समाज और प्रदेश के विकास में भी अहम भूमिका निभा सकती हैं। सीएम ने महिला समूहों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार भविष्य में महिला सशक्तिकरण के लिए और योजनाएं लेकर आएगी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की 1.63 लाख से अधिक बहनों ने ‘लखपति दीदी’ बनकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए एक सशक्त इको सिस्टम तैयार किया गया है। सीएम धामी ने जानकारी दी कि स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में 49 ग्रोथ सेंटर स्थापित किए गए हैं। यह व्यवस्था न केवल महिलाओं की आमदनी बढ़ा रही है, बल्कि उन्हें बाजार में पहचान भी दिला रही है। कार्यक्रम में विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में महिला समूहों की सदस्याएं मौजूद रहीं। सीएम ने सभी को आगे भी इसी आत्मबल और समर्पण के साथ कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top