उत्तराखंड

सीएम धामी ने किया केदारघाटी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण..

सीएम धामी ने किया केदारघाटी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

 

 

 

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अतिवृष्टि से प्रभावित केदारघाटी क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए रुद्रप्रयाग पहुंचे। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके साथ ही केदारघाटी में अतिवृष्टि से हुई क्षति, सड़क एवं अन्य मार्गों सहित अन्य नुकसान की समीक्षा एवं पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। साथ ही सीएम ने प्रभावित व्यक्तिओं से भी बात भी की।

इसके बाद सीएम धामी ने जीएमवीएन अतिथि गृह में स्थानीय जनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि हर यात्री और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा को दोबारा शुरू करने में स्थानीय लोगों का सहयोग लेने के दिए निर्देश दिए।

 

आपको बता दे कि बादल फटने की घटना के कारण केदारघाटी में भारी नुकसान हुआ है। केदारनाथ में जिदंगी बचाने की जद्दोजहत जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पांचवे दिन लिंचोली से एक और शव बरामद हुआ है। बता दें कि बीते पांच दिनों में अब तक 11,775 यात्रियों का रेस्क्यू किया जा चुका है। सोमवार को पैदल और हेली सेवा द्वारा 1401 लोगों का रेस्क्यू किया गया।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top