उत्तराखंड

सीएम धामी ने लिया एक्शन, कुमाऊं की सड़कों को जल्द किया जाएगा गड्ढामुक्त..

सीएम धामी ने लिया एक्शन, कुमाऊं की सड़कों को जल्द किया जाएगा गड्ढामुक्त..

 

 

 

उत्तराखंड: कुमाऊं मंडल की शहरी सड़कों की खराब स्थिति पर अब सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी जिलों की शहरी सड़कों को तत्काल गड्ढामुक्त किया जाए। सीएम के निर्देशों के बाद विभागीय स्तर पर मरम्मत कार्यों में तेजी आ गई है। सीएम के संज्ञान लेने के तुरंत बाद लोनिवि के प्रमुख अभियंता ने विभागीय सचिव को पत्र जारी कर सड़कों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि क्षेत्रवार पेचवर्क और मरम्मत कार्य तेजी से चल रहे हैं। कई स्थानों पर कार्य पूरा हो चुका है, जबकि अन्य इलाकों में निर्धारित समयसीमा में गड्ढामुक्त अभियान पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सूत्रों के अनुसार सीएम धामी ने स्पष्ट कहा है कि सड़कें जनता की मूलभूत जरूरत हैं, इसलिए उनकी स्थिति पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए और हर शहर में फील्ड स्तर पर निगरानी की जाए। लोनिवि अधिकारियों का कहना है कि सड़कों के पेचवर्क, ड्रेनेज सुधार और साइड मरम्मत जैसे कार्य लगातार जारी हैं। आने वाले हफ्तों में कुमाऊं की सभी शहरी सड़कें गड्ढामुक्त कर दी जाएंगी। सरकार का लक्ष्य है कि आगामी पर्यटन और त्योहार सीजन से पहले सभी प्रमुख मार्गों को सुगम और सुरक्षित बनाया जाए, ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कुमाऊं की जर्जर शहरी सड़कों पर अब सरकार ने एक्शन मोड अपना लिया है। मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के किसी भी जिले में गड्ढों वाली सड़कें नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता को सुगम सड़क सुविधा देना सरकार की पहली प्राथमिकता है, इसलिए सभी जिलों में मरम्मत और पैचवर्क कार्य तय समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएं। दरअसल, बीते दिनों कुमाऊं के पांच जिलों उधम सिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में सड़कों की दुर्दशा पर रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ था कि लोनिवि सचिव के दावों के बावजूद कई प्रमुख शहरी सड़कों पर अब तक पैचवर्क पूरा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों को रोजमर्रा के सफर में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क मरम्मत कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने फील्ड स्तर पर सख्त निगरानी और कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। सीएम के निर्देशों के बाद लोनिवि के प्रमुख अभियंता ने विभागीय सचिव को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में सड़कों की मौजूदा स्थिति और मरम्मत कार्यों की प्रगति का ब्यौरा दिया गया है। कई स्थानों पर पेचवर्क कार्य तेजी से चल रहा है, जबकि शेष इलाकों में जल्द कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि आगामी त्योहार और पर्यटन सीजन से पहले कुमाऊं की सभी प्रमुख सड़कें सुगम और गड्ढामुक्त हों, ताकि जनता और पर्यटकों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top