उत्तराखंड

थराली आपदा क्षेत्र का सीएम धामी ने किया स्थलीय व हवाई सर्वेक्षण, प्रभावितों को बांटे राहत राशि के चेक..

थराली आपदा क्षेत्र का सीएम धामी ने किया स्थलीय व हवाई सर्वेक्षण, प्रभावितों को बांटे राहत राशि के चेक..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को थराली आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय और हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुलसारी स्थित आपदा राहत केंद्र में प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। आपदा पीड़ितों को देख लोग भावुक हो उठे और कई लोगों की आंखें नम हो गईं।सीएम ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर मुश्किल घड़ी में आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। इस मौके पर सीएम धामी ने आपदा से प्रभावित सात लोगों को राहत राशि के चेक भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस आपदा ने कई परिवारों को अपार दुख पहुंचाया है और सरकार उनकी पीड़ा को भलीभांति समझती है। सीएम ने अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही विभागीय अधिकारियों को हर समय अलर्ट मोड में रहकर कार्य करने के आदेश भी दिए।

सीएम धामी ने थराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा संचालित राहत कार्यों की सराहना की और अधिकारियों को तेज गति से काम करने के निर्देश दिए। साथ ही आपदा में पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों एवं मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की तत्काल सहायता राशि के चेक वितरित किए। साथ ही उन्होंने बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। सीएम धामी ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए सीएम धामी रविवार को थराली पहुंचे। यहां उन्होंने लोअर बाजार समेत आसपास के प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर और बेतालेश्वर महादेव मंदिर में हुए नुकसान का भी आकलन किया। इसके बाद सीएम धामी ने कुलसारी से चेपड़ो तक हवाई सर्वेक्षण किया और फिर देहरादून के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी हैं। घायलों का उपचार मौके पर पहुंची स्वास्थ्य टीमें कर रही हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर एम्स भेजा गया है।

सीएम ने आश्वस्त किया कि सभी व्यवस्थाओं को जल्द सुचारू किया जाएगा और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी। सीएम के निर्देश पर प्रशासन लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा है। आपदा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। प्रशासन ने क्षतिग्रस्त हुए कुछ सड़क मार्गों को सुचारू कर दिया है, जबकि शेष मार्गों को भी जल्द दुरुस्त करने के प्रयास जारी हैं। वहीं क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को बहाल करने का काम भी तेज गति से चल रहा है और जल्द ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह सुचारू कर दी जाएगी।

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top