चमोली टनल हादसे पर सीएम धामी ने जताया शोक, मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश..
उत्तराखंड: जनपद चमोली के पीपलकोटी क्षेत्र में निर्माणाधीन टीएचडीसी परियोजना के अंतर्गत टनल निर्माण कार्य के दौरान बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। टनल के भीतर कार्य में लगी दो लोको ट्रेनों के आपस में टकरा जाने से अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद मजदूरों में चीख-पुकार का माहौल बन गया। इस दुर्घटना में कुल 86 मजदूर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। राज्य आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए कहा कि दुर्घटना में घायल 86 मजदूरों में से 68 को चमोली जिला अस्पताल जबकि 18 को पीपलकोटी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि चार मजदूरों को मामूली फ्रैक्चर हुआ है, जबकि शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सभी घायल मजदूर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
इस हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि यह राहत की बात है कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि बड़ी संख्या में मजदूरों के घायल होने की सूचना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने चमोली के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात कर घायलों को समुचित और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देगी और जरूरत के अनुसार हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने प्रशासन को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए परियोजना स्थलों पर सुरक्षा मानकों की सख्ती से समीक्षा की जाए। वहीं चमोली के जिलाधिकारी ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच के माध्यम से दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा और यदि किसी स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद टीएचडीसी परियोजना में कार्यरत मजदूरों और उनके परिजनों में चिंता का माहौल है, जबकि प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।