उत्तराखंड

पशुपालन और सेवायोजन विभाग में पहली बार बड़ी भर्ती, 53 अभ्यर्थियों को नियुक्ति..

पशुपालन और सेवायोजन विभाग में पहली बार बड़ी भर्ती, 53 अभ्यर्थियों को नियुक्ति..

 

 

 

उत्तराखंड: मंगलवार को विधानसभा भवन स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग एवं कौशल एवं सेवायोजन विभाग में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 53 अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा में नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही चयनित युवाओं के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। पशुपालन विभाग के अंतर्गत 16 फार्मासिस्ट तथा कौशल एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत आईटीआई संस्थानों में 37 फोरमैन अनुदेशक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सभी नव नियुक्त कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नियुक्ति पत्र मिलने के साथ ही जिम्मेदारियों की शुरुआत होती है। उन्होंने कहा कि अब सभी कार्मिकों का वास्तविक परिश्रम शुरू होता है और उनसे अपेक्षा है कि वे अपने-अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं और कार्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ाएंगे। मंत्री बहुगुणा ने कहा कि टीम वर्क और समन्वय के माध्यम से विभागों को नई गति मिलेगी और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

उन्होंने विश्वास जताया कि नवनियुक्त कार्मिकों के योगदान से विभाग निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य गठन के बाद पहली बार सेवायोजन विभाग में कार्मिकों की भर्ती की गई है, जो राज्य सरकार की रोजगारोन्मुखी सोच को दर्शाती है। सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को रोजगार से जोड़ा जाए और यह नियुक्तियां उसी दिशा में एक अहम कदम हैं। कार्यक्रम में अपर सचिव संतोष बडोनी, निदेशक प्रशिक्षण संजय खेतवाल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने नव नियुक्त कार्मिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top